Samachar Nama
×

Whatsapp Privacy Policy:प्राइवेसी पॉलिसी को टालने की करी व्हाट्सप्प ने घोषणा

लोगो की संजीवनी और मीसागिंग कम्पनी वॉट्सऐप ने हाल ही में एलान किया है की भारत में 15 मई से लागू होने जा रही उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को उसने हाल फिलहालके लिए टाल दिया है। हालाँकि कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को कब लागू किया जाएगा।

लोगो की संजीवनी और मीसागिंग कम्पनी वॉट्सऐप ने हाल ही में एलान किया है की भारत में 15 मई से लागू होने जा रही उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को उसने हाल फिलहालके लिए टाल दिया है। हालाँकि कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को कब लागू किया जाएगा। कंपनी ने साथ ही में कहा की नई पॉलिसी को स्वीकारने वाले लोगो के अकाउंट को भी डिलीट नहीं किया जाएगा।WhatsApp updated with new 3D Touch feature and rich link ...नयी प्राइवेसी पालिसी के अनुसार इसमें प्राइवेसी की बल्ले बल्ले कर दी गईहै। यानी की वॉट्सऐप यूजर जो कुछ भी कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, इसका कम्पनी द्वारा कहीं भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी द्वारा उस डेटा को शेयर भी किया जा सकता है। इससे पहले कहा गया था था की यदि यूजर इस पॉलिसी को स्वीकार करने से मन करता है तो कम्पनी उसका अकाउंट बंद कर देगी। लेकिन बाद में कंपनी ने इसे वैकल्पिक कहा था।WhatsApp's latest update for iPhone adds new button for ...

बता दे की वॉट्सऐप की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी पर केंद्र सरकार ने भी आपत्ति जताई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वॉट्सऐप के CEO विल कैथकार्ट को एक पत्र लिखकर स्पष्ट तौर पर ये कहा भी है कि वैश्विक स्तर पर कम्पनी के सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता भारत में ही है। इसके अलावा भारत ही उसका सबसे बड़ा बाजार है।  मंत्रालय ने इसी के मद्देनजर व्हाट्सअप से उसकी पॉलिसी में लाये गए इन बदलावों को वापस लेने के लिए कहा है।

 

 

Share this story