Samachar Nama
×

क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान

ल्यूपस एक गंभीर और ऑटोइम्यून बीमारी है। यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली ऑटो एंटी बॉडी बनाती है। जो शरीर को हेल्दी रखने वाले सेल्स को नष्ट कर उसे बीमार करता है जिससे दिमाग, दिल, फेफड़े, गुर्दे और त्वचा के साथ शरीर के कई हिस्से प्रभावित होते है।
क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान

 

जयपुर । आज कल लोगों को न जाने कौन कौन सी बीमारियाँ हो रही है । कई कई बीमारियाँ तो ऐसी है जिनका नाम तक लोगों को जरा भी मालूम नही है । इतना ही नही ज़्यादातर बीमारियाँ आज खानपान की लापर वाही और गलत लाइफस्टायल के कारण हो रही है । फिर भी लोगों को याह समझ नही आता है की उनको खुद के प्रति सजग हो जाना चहाइए ।क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान

आज हम एक ऐसी ही बीमारी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो की हमारी लापरवाही का ही नतीजा है । दरअसल हम जब खानपाना पर ठीक से ध्यान नही देते हैं तो हमारा इम्यून सिस्टम वीक हो जाता है जिसके कारण याह बीमारी हमारे शरीर में प्रवेस कर जाती है इसका नाम है ल्यूप्स बीमारी । आइये जानते हैं क्या है याह बीमारी ?क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान

ल्यूपस एक गंभीर और ऑटोइम्यून बीमारी है। यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली ऑटो एंटी बॉडी बनाती है। जो शरीर को हेल्दी रखने वाले सेल्स को नष्ट कर उसे बीमार करता है जिससे दिमाग, दिल, फेफड़े, गुर्दे और  त्वचा के साथ शरीर के कई हिस्से प्रभावित होते है। इससे शरीर में दाग, सूजन और दर्द हो सकती है। इस बीमारी को सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस भी कहते है।क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान

लक्षण

बुखार, थकान,शरीर में दर्द, जोड़ों में दर्द,चेहरे पर तितली के पंख जैसे लाल चकते या दाद होना। सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से त्वचा को नुकसान पहुंचना,सांस लेने में तकलीफ, सूखी आंखें, छाती और सिर में दर्द,स्मरण शक्ति का काम होना।

क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान
L

क्या होते हैं इस बीमारी के कारण ?

यह बीमारी साइटोमेगालो वायरस या हेपेटाइटिस- सी नामक वायरस के कारण होती है।यह बीमारी अनुवांशिक होती है। अगर आपके परिवार के किसी सदस्यों को पहले यह बीमारी थी तो आपको भी यह होने का खतरा हो सकता है।

 

नोट :- याह एक संक्रामक बीमारी भी है इसलिए रोगी के संपर्क में आने से बचे , थोड़ा सा भी आपको लाल निशान या चक्कत्ते चेहरे पर नजर आते ही इसको नजर अंदाज ना करें डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें ।

ल्यूपस एक गंभीर और ऑटोइम्यून बीमारी है। यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली ऑटो एंटी बॉडी बनाती है। जो शरीर को हेल्दी रखने वाले सेल्स को नष्ट कर उसे बीमार करता है जिससे दिमाग, दिल, फेफड़े, गुर्दे और  त्वचा के साथ शरीर के कई हिस्से प्रभावित होते है। क्या है ये ल्यूपस बीमारी दें इस पर ध्यान

Share this story