Samachar Nama
×

नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

इस स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने 30 महिलाओं पर रिसर्च की। इनमें 15 महिलाएं वे थीं, जिन्होंने हाल ही बच्चे को जन्म दिया है। बाकी 15 महिलाएं वे थीं, जिन्होंने अभी तक किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है।इन सभी महिलाओं को 2 दिन पहले जन्मे नवजात बच्चों को पहनाए गए कपड़े सूंघने के लिए दिए गए। इस दौरान दोनों महिलाओं के मस्तिष्क के उस हिस्से की सक्रियता बढ़ी हुई पाई गई .
नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

 

जयपुर । जब बच्चा जन्म लेता है तो वह बहुत ही नाजुक होता है । उसकी  स्किन और उसके हर अंग बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होते हैं । कई बार तो उसकी स्किन इतनी ज्यादा नाजुक होती है की उस पर लगाई गई कोई भी चीज़ उसको नुकसान पहुंचा देती है ।नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

हम अक्सर जब बच्चों के पास जाते हैं तो हमको हल्की हल्की सी अलग सी महक आती है जो की हमको लगती है की उनके शरीर पर लगाई गई क्रीम या पाउडर की होगी । पर यह महक उसकी नहीं होती है । आइये जानते हैं की क्या है इसके पीछे का कारण ?नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

इस स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने 30 महिलाओं पर रिसर्च की। इनमें 15 महिलाएं वे थीं, जिन्होंने हाल ही बच्चे को जन्म दिया है। बाकी 15 महिलाएं वे थीं, जिन्होंने अभी तक किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है।इन सभी महिलाओं को 2 दिन पहले जन्मे नवजात बच्चों को पहनाए गए कपड़े सूंघने के लिए दिए गए। इस दौरान दोनों महिलाओं के मस्तिष्क के उस हिस्से की सक्रियता बढ़ी हुई पाई गई, जो कोई उपहार मिलने या टेस्टी फूड खाने के दौरान एक्टिव होता है। नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

उनकी गंध छह सप्ताह से अधिक समय तक नहीं रहती है क्योंकि तब तक वे बाहरी चीजें खाना और पीना शुरू करते हैं, जिससे उनका मेटाबॉलिज़म बदलना शुरू हो जाता है। जबकि इससे पहले तक उन्हें मां के गर्भ में गर्भनाल के जरिए पोषण मिल रहा होता था।नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

वहीं, दूसरी थिअरी यह है कि यह खुशबू हमारे दिमाग को सीधे तौर पर इसलिए इफेक्ट करती है क्योंकि हमारा ब्रेन अच्छी और बुरी यादों को गंध के माध्यम से भी जज करता है। हम जिन चीजों से प्यार करते हैं, उनकी खुशबू हमें आकर्षित करती है और ब्रेन का एक हिस्सा एक्टिव होकर हमें उन चीजों से जोड़ता है। साथ ही जो चीजें हमें नुकसान पहुंचाती है उनकी गंध से हमारा ब्रेन एक्टिव होकर नकारात्मक प्रक्रिया देता है। यही वजह है कि ना केवल मां को बच्चे की खुशबू और उसके कपड़ों की खुशबू आकर्षित करती है

इस स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने 30 महिलाओं पर रिसर्च की। इनमें 15 महिलाएं वे थीं, जिन्होंने हाल ही बच्चे को जन्म दिया है। बाकी 15 महिलाएं वे थीं, जिन्होंने अभी तक किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है।इन सभी महिलाओं को 2 दिन पहले जन्मे नवजात बच्चों को पहनाए गए कपड़े सूंघने के लिए दिए गए। इस दौरान दोनों महिलाओं के मस्तिष्क के उस हिस्से की सक्रियता बढ़ी हुई पाई गई . नवजात बच्चों से आने वाली गंध का क्या है आखिर राज

Share this story