Samachar Nama
×

पुरुषों की रोजाना शेविंग करने की आदत क्या उनको पहुंचा रहा है नुकसान ?

जयपुर । अक्सर पुरुष रोजाना शेव करना पसंद करते है आखिर यह उनकी पर्स्नालिटी को निखारता है । इतना ही नहीं यह उनको काफी डिसेन्ट लुक भी देता है । कुछ प्रकार की जॉब्स में तो रोजाना शेव करना जरूरी भी होता है । जैसे मार्केटिंग से जुड़े लोगों को तो रोजाना शेव करनी ही
पुरुषों की रोजाना शेविंग करने की आदत क्या उनको पहुंचा रहा है नुकसान ?

जयपुर । अक्सर पुरुष रोजाना शेव करना पसंद करते है आखिर यह उनकी पर्स्नालिटी को निखारता है । इतना ही नहीं यह उनको काफी डिसेन्ट लुक भी देता है । कुछ प्रकार की जॉब्स में तो रोजाना शेव करना जरूरी भी होता है । जैसे मार्केटिंग से जुड़े लोगों को तो रोजाना शेव करनी ही पड़ती है । पर क्या रोजाना शेव करना स्किन के लिए अच्छा होता है । इस बात की जानकारी खुद लड़कों को भी नहीं होती है । जी हाँ रोजाना शेव करना पुरुषों को स्किन के नजरिए से बहुत नुकसान दाई होता है ऐसे में स्किन पर क्या असर पड़ता आई आइये जानते है इस बारे में । पुरुषों की रोजाना शेविंग करने की आदत क्या उनको पहुंचा रहा है नुकसान ?

शेविंग करने पर स्किन के बालों के साथ ही ऑइल भी रिमूव होता है। रोज शेव करना स्किन को काफी ड्राई बना सकता है। स्किन पर रोज ब्लेड चलाने पर उसमें इरिटेशन या जलन की प्रॉब्लम हो सकती है। पुरुषों की रोजाना शेविंग करने की आदत क्या उनको पहुंचा रहा है नुकसान ?

रोज शेविंग करने पर रेजर बंप की समस्या बढ़ सकती है। इससे चेहरा खुरदुरा सा दिखने के साथ ही ब्लड आने की समस्या भी हो सकती है।  शेविंग के कारण स्किन का ग्लो भी कम होता है, ऐसा लगातार स्किन के शेव हो जाने के कारण उसे रिकवर होने का मौका नहीं मिलने से होता है। पुरुषों की रोजाना शेविंग करने की आदत क्या उनको पहुंचा रहा है नुकसान ?

 कई बार रोजाना ब्लेड स्किन पर लगाने से स्किन इन्फेक्शन भी हो जाता है और स्किन पर बहुत सारे दाने और दाग उभर आते हैं जिनको ठीक हो पाना बहुत ही टेढ़ी खीर साबित होता है । साथ ही स्किन पर बार बार ब्लेड लाग्ने से बाल भी बहुत हार्ड आते हैं । पुरुषों की रोजाना शेविंग करने की आदत क्या उनको पहुंचा रहा है नुकसान ?

Share this story