Samachar Nama
×

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद कैसी हालत होती है? जानिए यहां

जयपुर। अक्सर मिर्ची खाते ही हमारा मुंह जलने लग जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची कौनसी है? जी हां, कैरोलिना रीपर नामक मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची का दर्जा दिया हुआ है। इस मिर्च का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा हुआ है। शोध
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद कैसी हालत होती है? जानिए यहां

जयपुर। अक्सर मिर्ची खाते ही हमारा मुंह जलने लग जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची कौनसी है? जी हां, कैरोलिना रीपर नामक मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची का दर्जा दिया हुआ है। इस मिर्च का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा हुआ है। शोध से यह पता चलता है कि यह दुनिया की सबसे तेज मिर्च है।दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद कैसी हालत होती है? जानिए यहां

सोचिए दोस्तों, अगर कोई बंदा इस मिर्च को गलती से भी खा ले तो फिर उसकी हालत कैसी होगी? हम आपको आज उसी बंदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने यह मिर्च खाने की जुर्रत की है। 34 साल के इस व्यक्ति ने जैसे ही मिर्च को खाया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। बता दे कि इस व्यक्ति ने मिर्ची खाने वाली एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां इसने होशियारी दिखाने के चक्कर में एक कैरोलिना रीपर खा ली थी।दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद कैसी हालत होती है? जानिए यहां

उसके फौरन बाद इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि इस मिर्ची को खाने के बाद इस व्यक्ति का गला सूखने लगा, उल्टियां होने लग गई, गर्दन में भयानक दर्द होने लगा और सिर दर्द से फटने लग गय़ा। यह समस्या एक दिन नहीं बल्कि काफी दिनों तक रही। इस व्यक्ति का सीटी स्कैन कराने पर यह  पता चला है कि मिर्च खाने से इसके दिमाग की नसें सिकुड़ गई थीं।दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने के बाद कैसी हालत होती है? जानिए यहां

इस बीमारी को रिवर्सिबल सेरेब्रेल वैसेकॉन्ट्रेक्शन सिंड्रोम कहा जाता है। इसका कोई इलाज नहीं है। यह समस्या खुद ही ठीक होती है। यह तीखी मिर्च खाने से नसों में सिकुड़न, मुंह में जलन, आंखों से पानी, छाती में जलन और पेट में दर्द होने लगता है। इतना ही नही तेज बुखार भी हो जाता है। गौरतलब है कि तीखेपन को नापने वाली स्कोविल स्केल पर कैरोलिना रीपर मिर्च का 1.6 मिलियन तीखापन मापा गया है।

Share this story