Samachar Nama
×

नासा का क्या उद्देश्य है मंगल पर बिजली बनाने के पीछे जानिये यहां पर

जयपुर | जी हाँ आपको बता दें की नासा मंगल पर बिजली पैदा करने की योजना बना रहा है। आखिर क्या राज है इस योजना के पीछे,किसलिए बनाना चाहता हैं बिजली नासा वहां पर। आज के इस युग में बिजली बहुत जरुरी है जिसकी मदद से बहुत सारी घरेलू और औधौगिक इकाइयों का संचालन किया
नासा का क्या उद्देश्य है मंगल पर बिजली बनाने के पीछे जानिये यहां पर

जयपुर | जी हाँ आपको बता दें की नासा मंगल पर बिजली पैदा करने की योजना बना रहा है। आखिर क्या राज है इस योजना के पीछे,किसलिए बनाना चाहता हैं बिजली नासा वहां पर।  आज के इस युग में बिजली  बहुत जरुरी है जिसकी मदद से बहुत सारी घरेलू और औधौगिक इकाइयों का संचालन किया जाता  हैं | पर नासा एक नई योजना बना रहा है जिसके अंतर्गत वह मार्स पर न्यूक्लियर रिएक्टर बनाकर वहां पर बिजली बनाने की योजना बना।नासा का क्या उद्देश्य है मंगल पर बिजली बनाने के पीछे जानिये यहां पर

जिसका  उपयोग  स्पेस में यात्रा करने वाले  अंतरिक्षयात्री कर  सकेंगे।  नासा के  वैज्ञानिकों के मुताबिक  अंतरिक्ष यात्रा के दौरान  ज्यादातर हिस्सा ऊर्जा पर ह  खर्च होता  है | जिसका भी एक  सिमित समय होता  है | जिसके समाधान को देखते हुए ही  नासा ने यह योजना बनाई  है।नासा का क्या उद्देश्य है मंगल पर बिजली बनाने के पीछे जानिये यहां पर

जी हाँ आपको बता दें की हाल ही में  नासा ने 02 मई 2018 को एक  स्पेस न्यूक्लियर रिएक्टर का टेस्ट  किया है, जिससे भविष्य में  मार्स  पर पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को नासा की इस योजना के तहत  काफी सुविधा मिल सकेगी। उनकी ऊर्जा खत्म के बाद वे वहां से दुबारा अपने सिस्टम्स को रिचार्ज कर सकेंगे  जिसकी मदद से स्पेस यात्रियों  को काफी हद तक राहत मिलेगी तथा यात्रा के दौरान वे लम्बे समय तक यात्रा व अपना काम कर सकेंगे।  नासा के अनुसार  यह नुक्लिअर रिएक्टर लगभग 10 किलोवाट ऊर्जा का  उत्पादन  करने में सक्षम है जोकि लगातार कम से कम 10 घर चला सकता है|नासा का क्या उद्देश्य है मंगल पर बिजली बनाने के पीछे जानिये यहां पर

यह काफी छोटा है  और सरल तरीके से ऊर्जा पैदा करने में सक्षम है जिसे जल्द ही वहां स्थापित किया जायेगा।  नासा की यह योजना बहुत अच्छी है जो भविष्य में मंगल पर बसाई जाने वाली कॉलोनी के लिए ऊर्जा के विकल्प के रूप में  भी काफी मददगार साबित होगा ।  नासा की यह दूरगामी सोच काफी अच्छी और लोगों के भविष्य की और है।मार्स पर मानव जीवन बसाने की उम्मीद की तरफ नासा का यह एक विश्वसनीय योजना है।

Share this story