Samachar Nama
×

क्या है क्रायो थेरेपी ? क्या होता है इस थेरेपी में ?

जयपुर । क्रायोथेरेपी बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स के बीच काफी परचना में है । इससे वह अपनी स्किन का इलाज़ औरे अपने बदन दर्द का इलाज़ करवाते हैं । पर यह थ्रेपी क्या है और इस थेरेपी में होता क्या है यह लोगों के मन में बड़ा सवाल है । आखिर यह थेरेपी इन
क्या है क्रायो थेरेपी ? क्या होता है इस थेरेपी में ?

जयपुर । क्रायोथेरेपी बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स के बीच काफी परचना में है । इससे वह अपनी स्किन का इलाज़ औरे अपने बदन दर्द का इलाज़ करवाते हैं । पर यह थ्रेपी क्या है और इस थेरेपी में होता क्या है यह लोगों के मन में बड़ा सवाल है । आखिर यह थेरेपी इन लोगों को क्यों इतनी पसंद आती है यह सब आम लोगों के मन में एक बड़ा सवाल है । आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने के लिए हाजिर हुए हैं और लेकर आए हैं आपके लिए क्रायोथेरेपी से जुड़ी जानकारी । क्या है क्रायो थेरेपी ? क्या होता है इस थेरेपी में ?
यह थेरेपी स्किन और शरीर के लिए होती है । इस थेरेपी से स्किन तो अच्छी होती ही हैं । इससे तवचा में कसावट आती है स्किन स्मूथ होती है साथ ही इस थेरेपी से कमजोर मांसपेशियों और मांसपेशियों के तनाव की परेशानी को दूर किया जाता है । यह बदन दर्द को कम करने में बहुत सहायक होती है । यह थेरेपी दूसरी भाषा में आइस थेरेपी का भी रूप कहा जा सकता है ।

क्या है क्रायो थेरेपी ? क्या होता है इस थेरेपी में ?

क्रायोथेरेपी के लिए एक विशेष प्रकार का कमरा होता है जिसमें बिना कपड़ों के इंसान को रखा जाता है। उस कमरे में बहुत ही ठंडी हवा लगभग -100 डिग्री से. लगभग 4 से 5 मिनट तक डाली जाती है। क्रायोथेरेपी में ब्लड और स्किन पर असर सीधा पड़ता है। जब ठंडी हवा शरीर पर पड़ती है तो ब्लड स्किन के सर्फेस तक पहुंच जाता है और स्किन में मौजूद विषैले तत्‍वों को या ता निकाल देता है या प्‍यूरीफायर कर देता है। इसके अलावा स्किन जहां से अपनी चमक खोती जा रही है या जहां दाग-धब्‍बें मौजूद होते हैं। वहां पर नाइट्रोजन के जरिए फ्रिज किया जाता है जो स्किन की सारी समस्याओं को तुरंत खत्म कर देता है।क्या है क्रायो थेरेपी ? क्या होता है इस थेरेपी में ?
इस थेरेपी से मानस्पेयशियों में आई हुई सूजन कम होती है साथ ही इस थेरेपी को एथलीट्स ज्यादा करवाते हैं । यह स्किन पर ही रही मस्सों की सनबर्न की परेशानी को ठीक करने में काम आती है ।क्या है क्रायो थेरेपी ? क्या होता है इस थेरेपी में ?

Share this story