Samachar Nama
×

क्या होता है जेल मेनीक्योर किन लोगों को नहीं लेना चाहिए काम में

जयपुर । आज कल खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और भी कई तरह के ट्रीटमेंट आ चुके हैं । स्किन की सफाई के लिए कई तरह के मसाज और कई तरह के स्क्रब फेशियल आ गए हैं । जिसके चलते स्किन त्रितमेंट्स की महंगाई भी बहुत बढ़ गई है । पैरों को खूबसूरत बनाने के
क्या होता है जेल मेनीक्योर किन लोगों को नहीं लेना चाहिए काम में

जयपुर । आज कल खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और भी कई तरह के ट्रीटमेंट आ चुके हैं । स्किन की सफाई के लिए कई तरह के मसाज और कई तरह के स्क्रब फेशियल आ गए हैं । जिसके चलते स्किन त्रितमेंट्स की महंगाई भी बहुत बढ़ गई है । पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पेडीक्योर किया जाता है और हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेनीक्योर ।

क्या होता है जेल मेनीक्योर किन लोगों को नहीं लेना चाहिए काम में

मेनीक्योर में हाथों को और नाखूनों को अच्छी तरह साफ कर के नाखूनों को अच्छे से शेप में काट कर उनपर नेल आर्ट या फिर नेलपेंट लगा कर उनको खूबसूरत बनाया जाता है । ऐसे में इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए नए नए यारीके भी आगाए हैं आखिर किसी के पास इतना समय जो नहीं हैं आज । हम आपको आज जेल मेनीक्योर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है जेल मेनि क्योर ?क्या होता है जेल मेनीक्योर किन लोगों को नहीं लेना चाहिए काम में

यह मैनीक्‍योर में नाखूनों को पॉलिश करने के लिए अधिकतर सैलून अल्‍ट्रा वॉयलेट लैंप का इस्‍तेमाल करते हैं। हालांकि, नाखूनों को पूरी तरह से सेट करने के लिए आपको जैल मैनीक्‍योर के सूखने और सेट होने तक हाथ को लैंप के अंदर ही रखना पड़ता है।क्या होता है जेल मेनीक्योर किन लोगों को नहीं लेना चाहिए काम में

कई सारी रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है की जेल मेनीक्योर करवाने से इस लेंप से निकली हुई किरणों से स्किन को ही नहीं नाखूनों को भी बहुत ज्यादा नुकसान होता है । इतना ही नहीं यह कैंसर का कारण भी बंता है । बल्कि जो लोग इस पार्लर में काम करते हैं उनको स्किन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है ।

रिसर्च की मानें तो सिर्फ 12 बार यूवी किरणों का त्‍वचा पर इस्‍तेमाल होने का असर नाखूनों पर दिखने लगता है। 6 महीने के मैनीक्‍योर में ही आपके नाखूनों पर इसका हानिकारक प्रभाव दिखना शुरु हो सकता है। सैलून में इस्‍तेमाल होने वाले यूवी लैंप पर कोई सख्‍त प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।क्या होता है जेल मेनीक्योर किन लोगों को नहीं लेना चाहिए काम में

जो लोग एंटीबायोटिक का सेवन कर रहे हैं या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं , या फिर जो महिलाएं गर्भ वती हैं वह इससे बिलकुल दूर रहें इससे निकली यूवी रेज़ इनके लिए बहुत ज्यादा घटक होती है ।

Share this story