Samachar Nama
×

क्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

pcs के लक्षणों में महिलाओं अक्सर को लंबे समय तक बैठने या खड़े होने में दर्द होना ,यूरीन करते समय दर्द होना, शारीरिक संबंध बनाते हुए दर्द होना ,पेट के निचले हिस्से में दर्द या मरोड़ महसूस होना,पेल्विक एरिया में लंबे समय तक दर्द होना,पेल्विक एरिया में दबाव या भारीपन महसूस होना,पैर में भारीपन व झनझनाहट होना इत्यादि होता है ।
क्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

जयपुर । महिलों को कई तरह की परेशानी से गुजरना पड़ता है । कई कई बार तो उनके साथ इतना गलत हो जाता है की वह न किसी कह पति हैं न ही वह अपने जीवन को अपने स्वास्थ्य को बीमारियों के प्रकोप से बचा पाती हैं । हमारे देश में तो यह बहुत ही बड़ी विडम्बना है की महिलाओं का स्वास्थ्य यहाँ कोई ज्यादा मायने नही रखता है ।क्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

आज भी इस देश में लगभग 100 में से 65 %  महिलाएं ऐसी होंगी जिनको कोई न कोई ऐसी बीमारी होगी जिसका वह जिक्र किसी अपने से भी नही करती है और उनका इलाज़ भी वह नही करवाती है । ऐसे में उनको परेशानी होना स्वाभाविक बात । आज हम उन्ही बीमारियों में से एक बहुत ही आम बीमारी के बारे में जानकारी आपके लिए ले कर हाजिर हुए हैं जिसका नाम है पेल्विक कंजेशन ।क्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

क्या है पेल्विक कंजेशन ?

यह महिलाओं में होने वाली एक ऐसी बीमारी है जिसमें पेट में तेज दर्द होता है, जो खड़े होने पर और बढ़ जाता है। PCS जांघ, नितंब या योनि क्षेत्र की वैरिकोज वेन्स से संबंधित होता है। इसमें शिराएं सामान्य से अधिक खिंच जाती हैं।क्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

क्या है इसके लक्षण ?

  • लंबे समय तक बैठने या खड़े होने में दर्द होना
  • यूरीन करते समय दर्द होना
  • शारीरिक संबंध बनाते हुए दर्द होना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द या मरोड़ महसूस होना
  • पेल्विक एरिया में लंबे समय तक दर्द होना
  • पेल्विक एरिया में दबाव या भारीपन महसूस होना
  • पैर में भारीपन व झनझनाहटक्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

क्या हो सकता है इस बीमारी का उपचार ?

नॉन-सर्जिकल प्रक्रिया से इस समस्‍या से न‍िजात पाई जा सकती है। यह PCS का एक मिनिमली इनवेसिव ट्रीटमेंट है, जिसमें खराब शिराओं को बंद कर दिया जाता है, ताकि उनमें रक्त जमा न हो। एम्बलाइजेशन ब्लीडिंग को रोकने में बहुत प्रभावी है और ओपन सर्जरी की तुलना में बहुत आसान है। ये कुछ देर की प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया के बाद आपको थोड़ा दर्द महससू हो सकता है लेकिन अगले कुछ दिनों के बाद चला जाता है।

pcs के लक्षणों में महिलाओं अक्सर को लंबे समय तक बैठने या खड़े होने में दर्द होना ,यूरीन करते समय दर्द होना, शारीरिक संबंध बनाते हुए दर्द होना ,पेट के निचले हिस्से में दर्द या मरोड़ महसूस होना,पेल्विक एरिया में लंबे समय तक दर्द होना,पेल्विक एरिया में दबाव या भारीपन महसूस होना,पैर में भारीपन व झनझनाहट होना इत्यादि होता है । क्या होते हैं महिलाओं में pcs के लक्षण , कैसे पता लगाएँ की यह है pcs

Share this story