Samachar Nama
×

गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ

जयपुर. क्रिकेट में गेंद को हवा में उडाने और दर्शकों तक पहुंचाने में माहिर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान पर हमेशा एंटरटेनमेंट करते रहते है। वे मैदान पर दर्शकों का अपनी बल्लेबाजी और अपनी एक्टिविटीज से भरपूर मनोरंजन कराते रहते है। दर्शकों को गेल खूब भाता है। गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान
गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ

जयपुर. क्रिकेट में गेंद को हवा में उडाने और दर्शकों तक पहुंचाने में माहिर ​वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान पर हमेशा एंटरटेनमेंट करते रहते है। वे मैदान पर दर्शकों का अपनी बल्लेबाजी और अपनी एक्टिविटीज से भरपूर मनोरंजन कराते रहते है। दर्शकों को गेल खूब भाता है।

गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ

गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्कों से सभी का दिल जीतने वाले क्रिस गेल ने इस बार एक कैच से सभी को हैरान कर दिया है। कनाडा ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच में क्रिस गेल ने यह कैच लिया है। इस कैच को लेकर सोशल मीडिया के साथ-साथ पूरे क्रिकेट जगत में इसी कैच की चर्चा हो रही है।

गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ

आपको बता दे कि गेल कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में वनाकुवेर नाइट्स की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। गेेल की टीम ने हाल ही हुए एक मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है।

गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ
गौरतलब है कि गेल ने यह पहला कैच नहीं लिया है। इससे पहले भी गेल ऐसे ही अजीबो गरीब कैच लेते नजर आए है। आईपीएल में भी गेल ने ऐसा ही एक कैच लिया था। जिसकों लेकर सबने चर्चा की थी। इस बार गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।

गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ

उन्होंने इंदौर में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणें का एक अविश्वसनीय कैच लिया ​था। अजिंक्य रहाणे ने गेंद खेली। गेंद हवा में उछलकर क्रिस गेल की तरफ गई। पहली नजर में देखने में लगा कि गेंद उनके सामने गिर जाएगी। लेकिन तभी गेल ने लंबी डाइव लगाकर गेंद को जमीन पर छूने से पहले ही कैच कर लिया था।

गेल ने लिया ऐसा क्या किया कि हो रही है सोशल मीडिया पर जमकर ता​रीफ
आपको बता दे कि क्रिस गेल ने एक रिफ्लैक्स कैच डाइव लगाते हुए पकड़ा। इस टूर्नामेंट उनकी टीम विजेता बन गई है। 12वें ओवर में एंथनी ब्रेम्बेल की टीम 87 रनों पर 6 विकेट से आगे खेल रही थी। लेकिन टीम को अच्छी भागीदारी की जरूरत थी। तभी केशम होज बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने तेजी से 16 रन बना लिए। लेकिन अचानक उनके अगला शॉट क्रिस गेल के हाथों में चला गया और गेल ने इस कैच को बेहतरीन तरीके से पकडा। इस कैच की बदौलत ही गेल की टीम विजेता बन गई।

Share this story