Samachar Nama
×

क्या नए नियमों का क्रिकेट पर बहुत ज्यादा होता है असर

क्रिकेट में नए नियम जुड़ते जा रहे हैं । हाल ही में तेंदुलकर ने वनडे में चार पारियो में मैच कराने का सूझाव दिया है। इसके अलावा कई नियम क्रिकेट में जुड़े हैं । सवाल है कि क्या नए नियम क्रिकेटर पर असर डाल रहे हैं तो इसका जवाब हां में ही मिलता । क्रिकेट के नए नियम खेल की मूल भावना को भी बदल रहे हैं। एक तरह से खेल पर काफी असर हो रहा है।
क्या नए नियमों का क्रिकेट  पर बहुत ज्यादा होता है असर

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) क्रिकेट में दिन व दिन नए नियम जुड़ते जा रहे हैं इसलिए सवाल उठता है  कि इन नियमों से क्रिकेट की मूल भावना के साथ  खिलवाड़ तो नहीं हो है। हाल ही में क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट को लेकर नए नियम का सूझाव दिया है ।

क्या नए नियमों का क्रिकेट  पर बहुत ज्यादा होता है असर जिसके तहत वनडे मैच को 50 ओवर की जगह 25-25 ओवर की चार   पारियों  में कराए जाने की बात कही। इसके अलावा क्रिकेट में कई नए नियम रहे हैं। हाल ही में टेस्ट में 12 वां खिलाड़ी जोड़ा गया है , इसके अलावा आईपीएल में भी 15 खिलाड़ी रखने का नियम लाए जाने की बात की जा रही है। क्या नए नियमों का क्रिकेट  पर बहुत ज्यादा होता है असर तेंदुलकर के द्वारा दिए गए नियम के हवाले से ही समझे तो इस बात पर गौर करना बनता है कि वनडे प्रारूप पर इसका कितना असर होगा । 25-25 की चार पारियां में वनडे मैच कराने से मुकाबले की लोकप्रियता बढ़ सकती है रोमांच भी बढ़ सकता है । पर साथ ही हमें नहीं भूलना चाहिए कि इससे नेचुरल वनडे क्रिकेट पर असर पड़ेगा।   क्या नए नियमों का क्रिकेट  पर बहुत ज्यादा होता है असर वैसे सचिन तेंदुलकर के इस  नए नियम पर आईसीसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और इसलिए इसके  फिलहाल अमल लाने की गुंजाइश नजर नहीं आती है। पर क्या आने वाले वक्त  में क्रिकेट के ऐसे नियम  खेल का हिस्सा होंगे । टेस्ट में 12 वें  खिलाड़ी का नियम अब जाकर अमल में आया है जबकि इसकी प्रक्रिया काफी  वक्त से चल रही थी,  इसलिए इस बात में कोई  दो राय नहीं हैं कि  तेंदुलकर इस  नियम को भी भविष्य में अपनाया जा सकता है।

क्या नए नियमों का क्रिकेट  पर बहुत ज्यादा होता है असर

क्रिकेट में नए नियम जुड़ते जा रहे हैं । हाल ही में तेंदुलकर ने वनडे में चार पारियो में मैच कराने का सूझाव दिया है। इसके अलावा कई नियम क्रिकेट में जुड़े हैं । सवाल है कि क्या नए नियम क्रिकेटर पर असर डाल रहे हैं तो इसका जवाब हां में ही मिलता । क्रिकेट के नए नियम खेल की मूल भावना को भी बदल रहे हैं। एक तरह से खेल पर काफी असर हो रहा है। क्या नए नियमों का क्रिकेट पर बहुत ज्यादा होता है असर

Share this story