Samachar Nama
×

क्या हैं क्रायो थेरेपी के नुकसान , क्या हो सकता है जरा सी लापरवाही से आपका अंजाम

जयपुर । क्रायो थेरेपी असल में व थेरेपी हैं जिसमें एक बंद कमरे में माइनस -100 की हवा 4-5व मिनिट तक फ़एकी जाती है उसके बाद व्यक्ति को बिना कपड़ों के वहाँ रखा जाता है । असल में यहा हवा नाइट्रोजन होती है जो की टुंटर शरीर की परेशानियों पर असर करती है । इस
क्या हैं क्रायो थेरेपी के नुकसान , क्या हो सकता है जरा सी लापरवाही से आपका अंजाम

जयपुर । क्रायो थेरेपी असल में व थेरेपी हैं जिसमें एक बंद कमरे में माइनस -100 की हवा 4-5व मिनिट तक फ़एकी जाती है उसके बाद व्यक्ति को बिना कपड़ों के वहाँ रखा जाता है । असल में यहा हवा नाइट्रोजन होती है जो की टुंटर शरीर की परेशानियों पर असर करती है । क्या हैं क्रायो थेरेपी के नुकसान , क्या हो सकता है जरा सी लापरवाही से आपका अंजाम
इस थेरेपी से शरीर की सूजन , शरीर की एथन और कमजोर मांसपेशियो और खिंचाव के साथ साथ यह मोटापे और तिल , मस्सों को भी ठीक करने का काम करता है स्किन का भी इससे इलाजकीय जाता है । पर वह कहते हैं ना की हर सिक्के के दो पहलू होते ही हैं । क्या हैं क्रायो थेरेपी के नुकसान , क्या हो सकता है जरा सी लापरवाही से आपका अंजाम
यह थेरेपी जितना फायदा करती है उतनी ही घातक और नुकसान दायक भी हो सकती है । कोई भी चीज़ की अति भी बुरी होती है और सबसे बड़ी बात इस थेरेपी में समय का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है । आइये जानते हैं क्या नुकसान हो सकता है इस थेरेपी से ।
इस थेरेपी को खुले घाव वाले व्यक्ति नहीं करवा सकते इससे उनके घाव पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
स्किन में जलन की परेशानी उठ सकती है । क्या हैं क्रायो थेरेपी के नुकसान , क्या हो सकता है जरा सी लापरवाही से आपका अंजाम
शरीर सुन्न पड़ना इस थेरेपी का सबसे कमजोर पॉइंट है इससे व्यक्ति को शरीर में खून का दौरा रुकने की परेशानी हो सकती है ।
यदि 4-5 मिनिट से ज्यादा इस थेरेपी को लिया जाये तो व्यक्ति की जान पर भी बात आ सकती है ।
इस थेरेपी का असर बहुत ही कम समय के लिए रहता है ।
दिल के डायबिटीज़ के मरीजों को यह ठेट्रेपी दी नहीं जा सकती । क्या हैं क्रायो थेरेपी के नुकसान , क्या हो सकता है जरा सी लापरवाही से आपका अंजाम
त्वचा का लाला हो जाना , चुभन का अहसास होना और सुन्न हो जाने की परेशानी यदि 24 घंटे तक में ठीक ना ह0ओ तो आपको तुरंत डॉक्टर्स की आउर रुख करना बहुत ही जरूरी है ।

Share this story