Samachar Nama
×

लीवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं ,क्या है इस बीमारी की वजह

जयपुर । लीवर की बीमारी बहुत ही घातक होती है । कहा जाता है की यह बीमारी कैंसर के बाद दूसरी सबसे गंभीर बीमारी है । इस बीमारी में यदि समय पर इसका पता ना चले तो रोगी को बीमारी के चलते जीवन से हाथ धोने की नोबत आ सकती है आखिर इस बीमारी में
लीवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं ,क्या है इस बीमारी की  वजह

जयपुर । लीवर की बीमारी बहुत ही घातक होती है । कहा जाता है की यह बीमारी कैंसर के बाद दूसरी सबसे गंभीर बीमारी है । इस बीमारी में यदि समय पर  इसका पता ना चले तो रोगी को बीमारी के चलते जीवन से हाथ धोने की नोबत आ सकती है आखिर इस बीमारी में ट्रांसप्लांट  के अलावा कोई और उपचार ही  नही है ।लीवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं ,क्या है इस बीमारी की  वजह

लीवर सिरोसिस होने के कई कारण हो सकते हैं यह बीमारी कसी भी व्यक्ति को हो सकती है । खास कर जिसको पहले से लीवर से जुड़ी कोई बीमारी हो तब या फिर जो बहुत ही ज्यादा शराब का सेवन करता हो तब । लीवर सिरोसिस होने के कई और भी कारण हो सकते हैं जिंका हमको बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि यह कारण हमारे लीवर को खराब करते हैं और कई बार समय पर पता ना चलने और इलाज़ न होने के कारण बात जान पर बन आती है ।लीवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं ,क्या है इस बीमारी की  वजह

  • शराब का अत्यधिक मात्र में सेवन
  • हेपेटाइटिस बी और वायरल सी का संक्रमण
  • रक्तवर्णकता (इसमें रुधिर में लौह तत्व की मात्रा बढ़ जाती है।)
  • गैर मादक स्टीटोहेपेटाइटिस (लीवर में वसा का जमाव हो जाने से लीवर धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है।
  • मोटापा, 5-5-डायबिटीज लीवर सिरोसिस का प्रमुख कारण है ।लीवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं ,क्या है इस बीमारी की  वजह
  • क्रोनिक वायरल हेपेटाइटिस
  • लीवर में वसा का जमा होना
  • शरीर में आयरन बिल्डअप होना
  • सिस्टिक फाइब्रोसिस
  • लीवर में जमा कॉपर (विल्सन रोग)
  • खराब पित्त नलिकाएं
  • अल्फा-1 एंटीट्रिप्सिन की कमी
  • आनुवंशिक पाचन विकार लीवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं ,क्या है इस बीमारी की  वजह
  • पित्त नलीका विकार होना

और भी कई सारे कारण है जिसकी वजह से लीवर सिरोसिस की बीमारी होने की संभावना हो  जाती है । जब भी आपको हल्का सा पेट में लीवर में खराबी की संभावना लगे तो इसको  हल्के में ना लें यह आपके लिए बहुत ही घातक हो सकता है ।

 

Share this story