Samachar Nama
×

G 23 JAMMU KASHMIR : हम G 23 नहीं गाँधी 23 है:राज बब्बर

कांग्रेस लीडरशिप से नाराज चल रहे पार्टी के 23 सीनियर लीडर्स ने जम्मू कश्मीर में शांति सम्मलेन का आयोजन किया है। इस दौरान कपिल सिब्बल ने कहा की पार्टी कमजोर हो रही है। और इसीलिए हम सब यहाँ पर एकत्रित हुए है। हम सब को पार्टी को मजबूत करना है। गाँधी जी सच्चाई के रस्तो
G 23 JAMMU KASHMIR : हम G  23 नहीं गाँधी 23 है:राज बब्बर

कांग्रेस लीडरशिप से नाराज चल रहे पार्टी के 23 सीनियर लीडर्स ने जम्मू कश्मीर में शांति सम्मलेन का आयोजन किया है। इस दौरान कपिल सिब्बल ने कहा की पार्टी कमजोर हो रही है। और इसीलिए हम सब यहाँ पर एकत्रित हुए है। हम सब को पार्टी को मजबूत करना है।  गाँधी जी सच्चाई के रस्तो पर चलते थे , ये सरकार झूठ के रास्ते पर चल रही है। ”

G 23 JAMMU KASHMIR : हम G  23 नहीं गाँधी 23 है:राज बब्बर

मालूम हो की इन 23 नेताओ को G 23 के नाम से जाना जाता है।  इन्ही 23 नेताओ ने पार्टी के लीडरशियप से नाराज होकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखी थी और उसमे पार्टी को चलाने के तरीको को लेकर सवाल उठाये थे। शनिवार को यहाँ जम्मू कश्मीर में एक साथ होकर वे अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे।

पार्टी में सभी धर्म लोग का सम्मान

इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा की कांग्रेस में सभी धर्म,लोग, जाती का सम्मान किया जाता है। यही पार्टी की ताकत है।  कई सालो बाद हम राज्य का हिस्सा नहीं है,हमारी पहचान खत्म हो गयी है। राज्य को फिर से इसका दर्जा वापस देने के लिए हमारी संसद के अंदर और बाहर दोनों तरफ लड़ाई जारी है और रहेगी। ” आजाद ने आगे कहा की राज्यसभा से रिटायर हुआ हूँ राजनीति से नहीं। और मैं संसद से भी पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूँ।

G 23 JAMMU KASHMIR : हम G  23 नहीं गाँधी 23 है:राज बब्बर

हम G  23 नहीं गाँधी 23 है

इस कार्यक्रम में राज बब्बर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा ,’हमे सब G- 23 नाम से जानते है, लेकिन मैं इसे गाँधी – 23 कहता हूँ। इस देश के कानून और संविधान को महात्मा गांधी की विचारधारा, संकल्प और सोच के अनुसार बनाया गया था। कांग्रेस पार्टी इसे पूरी ताकत के साथ आगे ले जाने के लिए तैयार है। G-23 कोन्ग्रेस्स को मजबूत बनाना चाहता है।

 

 

 

 

Share this story