Samachar Nama
×

स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

स्किन से डार्क स्पोट्स को दूर करने के लिए ,नारियल तेल स्किन को नुकसान करने वाले यूवी रे से स्किन को बचाता है। पहले चेहरा साफ कर लें जिससे चेहरे से धूल और अन्य प्रदूषक तत्तव धुल जाएं। इसके बाद नारियल तेल से मसाज कर लें। 20-25 मिनट के बाद इसे धो लें।चंदन त्वचा के लिए काफी गुणकारी होता है। चंदन का पेस्ट लगाने के लिए आप थोड़ा चंदन और गुलाबजल लीजिए। एक कटोरे में इन्हें अच्छे से मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।1-20 मिनट बाद धो लें।
स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

जयपुर । आज कल जिस तरह का जीवन हमारा हो चला है की हम हमेशा या तो काम में व्यस्त रहते हैं या फिर तनाव में घिरे रहते हैं उसके चलते हमारा बीमार होना या स्किन से जुड़ी परेशानियाँ होना कोई बड़ी बात नही है । पर इसका बड़ा कारण हमारा गलत प्रोडट्स का स्किन पर स्टेमल भी हो सकता है जो की हमको इस परेशानी में डाल देता है ।स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

कई बार इसका असर इतना ज्यादा बुरा होता है की यह हमारे लिए सारे जीवन की परेशानी खड़ी कर देता है जैसे डार्क स्पोट्स जो की धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे पर आ तो जाते हैं पर जब उनको ठीक होने की बारी आती है तो वह जिद्दी बन जाते हैं और ठीक ही नही होते । आज हम आपकी इसी परेशानी का बहुत ही आसान सा हल और बहुत ही अच्छा उपाय ले कर हाजिर हुए हैं जो की आपको देगा बेदाग खूबसूरत स्किन ।स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

एक कच्चा आलू लें और उसको बीच से काट दें। कटे हुए आलू को पानी में डालें और फिर उसे डार्क स्पॉट पर लगाएं। इसे 10 मिनट तक रब करें और फिर धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में दो-तीन बार दोहराएं।

योगर्ट में लैक्टिक ऐसिड होता है जो डेड सेल्स को दूर करता है। एक चम्मच फ्रेश योगर्ट लें और उसे स्पॉट वाली जगह पर लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरा धो लें। स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

नारियल तेल स्किन को नुकसान करने वाले यूवी रे से स्किन को बचाता है। पहले चेहरा साफ कर लें जिससे चेहरे से धूल और अन्य प्रदूषक तत्तव धुल जाएं। इसके बाद नारियल तेल से मसाज कर लें। 20-25 मिनट के बाद इसे धो लें।

चंदन त्वचा के लिए काफी गुणकारी होता है। चंदन का पेस्ट लगाने के लिए आप थोड़ा चंदन और गुलाबजल लीजिए। एक कटोरे में इन्हें अच्छे से मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।15-20 मिनट बाद धो लें।स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

स्किन से डार्क स्पोट्स को दूर करने के लिए ,नारियल तेल स्किन को नुकसान करने वाले यूवी रे से स्किन को बचाता है। पहले चेहरा साफ कर लें जिससे चेहरे से धूल और अन्य प्रदूषक तत्तव धुल जाएं। इसके बाद नारियल तेल से मसाज कर लें। 20-25 मिनट के बाद इसे धो लें।चंदन त्वचा के लिए काफी गुणकारी होता है। चंदन का पेस्ट लगाने के लिए आप थोड़ा चंदन और गुलाबजल लीजिए। एक कटोरे में इन्हें अच्छे से मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।1-20 मिनट बाद धो लें। स्किन से गायब हो जाएँगे डार्क स्पोट्स इन जादुई नुसख़ों के जरिये

Share this story