Samachar Nama
×

48MP कैमरा और 4,420mAh बैटरी के साथ वीवो Z5, 31 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा

जयपुर। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपने Z सीरीज के अगले स्मार्टफोन को 31 जुलाई के दिन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ये घोषणा चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो के माध्यम से की है। और वीवो ने इस स्मार्टफोन को वीवो जेड़ 5 नाम दिया है। इसके लॉन्च इवेंट के लिए
48MP कैमरा और 4,420mAh बैटरी के साथ वीवो Z5, 31 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा

जयपुर। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपने Z सीरीज के अगले स्मार्टफोन को 31 जुलाई के दिन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ये घोषणा चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो के माध्यम से की है। और वीवो ने इस स्मार्टफोन को वीवो जेड़ 5 नाम दिया है। इसके लॉन्च इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है।48MP कैमरा और 4,420mAh बैटरी के साथ वीवो Z5, 31 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा इस फोन को कुछ दिनों पहले ही चीनी बेवसाईट TENAA पर भी स्पॉट किया गया था। जहां पर इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में भी पता चला है। माना जा रहा है कि वीवो जेड5 को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जायेगा जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ होगा। साथ ही सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा। इसके अलावा वीवो जेड5 ग्लॉसी बैक पैनल और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।48MP कैमरा और 4,420mAh बैटरी के साथ वीवो Z5, 31 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा TENAA लिस्टिंग के आधार पर फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.38 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 4,420mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें कंपनी 2.3GHz के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।48MP कैमरा और 4,420mAh बैटरी के साथ वीवो Z5, 31 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा जहां तक सवाल है इसके स्टोरेज वेरिएंट की तो वीवो जेड5 6जीबी/8जीबी रैम ऑप्शन के साथ आने की संभावना है और इन्हें 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं अगर फोटोग्राफी डिर्पाटमेंट की बात करें तो जैसा की हमने बताया यह फोन तीन रियर कैमरों के साथ आ सकता है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।48MP कैमरा और 4,420mAh बैटरी के साथ वीवो Z5, 31 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा

Share this story