Samachar Nama
×

इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें पूरा विवरण

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता और दिग्गज टेक कंपनी Vivo ने आज अपने घरेलू बाजार में पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इस वॉच को कंपनी ने ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर्स से लैस किया है। और इसे दो डायल आकार में पेश किया गया है। पहला 42 एमएम और दूसरा
इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo ने  लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें पूरा विवरण

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता और दिग्गज टेक कंपनी Vivo ने आज अपने घरेलू बाजार में पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इस वॉच को कंपनी ने ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर्स से लैस किया है। और इसे दो डायल आकार में पेश किया गया है। पहला 42 एमएम और दूसरा 46 एमएम। दोनों ही वॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी व ब्रश्ड सिरेमिक बेजल्स के साथ पेश की गई हैं। आइये इन वीवो वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo ने  लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें पूरा विवरण
वीवो वॉच की कीमत और उपलब्धता
वॉच के दोनों ही मॉडल्स की कीमत CNY 1,299 रुपये है। यह वॉच आपको अलग अलग कलर में देखने को मिल जायेंगे। जिनमें मोचा ब्राउन एंव डायल और स्टैप ब्राउन रंग शामिल है। इसके अलावा सीक्रेट समर ऑरेंज में डायल ब्लैक रंग तथा स्ट्रैप ऑरेंज रंग मौजूद है। इस वॉच की उपलब्धता की बात करें तो यह चीन में 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी। इस वॉच के प्री -ऑर्डर कंपनी की साइट पर खोल दिये गये हैं। कंपनी इस वॉच को भारत में उपलब्ध करायेगी या नहीं इस बात की फिलहाल कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo ने  लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें पूरा विवरण
फीचर्स की बात करें तो छोडे डायल वाली वॉच में 1.9 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिज्यूलॉशन 390×390 पिक्सल है। वहीं बडे डायल वाली वॉच में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज्यूलॉशन 454×454 पिक्सल है।इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo ने  लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें पूरा विवरण वहीं वॉच में अपोलो अल्ट्रा-लो पावर कोप्रोसेसर के साथ ST मिनिचुर मैन कंट्रोल प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम भी मौजूद है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 GPS, Glonass, Galileo और Beidou जैसे फीचर्स मौजूद हैं।इन शानदार फीचर्स के साथ Vivo ने  लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें पूरा विवरण

Share this story