Samachar Nama
×

सदन की वर्चुअल कार्यवाही व्यावहारिक नहीं है : हदयनारायण दीक्षित

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि 20 अगस्त से आरंभ होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिवसीय होगा। उन्होंने कहा कि सदन की वर्चुअल कार्यवाही व्यावहारिक नहीं है। सोमवार को विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि महामारी की विषम परिस्थिति में यह पहला सदन होगा, जिसकी कार्रवाई विधिवत
सदन की वर्चुअल कार्यवाही व्यावहारिक नहीं है : हदयनारायण दीक्षित

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि 20 अगस्त से आरंभ होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिवसीय होगा। उन्होंने कहा कि सदन की वर्चुअल कार्यवाही व्यावहारिक नहीं है। सोमवार को विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि महामारी की विषम परिस्थिति में यह पहला सदन होगा, जिसकी कार्रवाई विधिवत चलेगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश में केवल विश्वास मत के लिए सदन आहूत किया गया था। सदन की वर्चुअल कार्रवाई के बारे में दीक्षित ने बताया कि ऐसा कर पाना व्यावहारिक तौर पर आसान नहीं है। संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए कुछ बुजुर्ग विधायकों की असहमति संभव है, लेकिन कोई एतराज या अनुरोध अभी उनके पास नहीं आया है।

उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए कुछ बुजुर्ग विधायकों की असहमति संभव है, परंतु कोई एतराज या अनुरोध अभी हमारे पास नहीं आया है।”

दीक्षित ने कहा कि जिस प्रकार से राज्यसभा में पूर्व सांसदों को नहीं बुलाया जा रहा है। ठीक उसी प्रकार पूर्व विधायकों से अनुरोध करने जा रहे हैं। सदन के भीतर सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए लबी व दर्शक दीर्घा में भी सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। सबको मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है। हां व ना लांबी के गेट भी खुले रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सदन में आने वालों के सैनिटाइजेशन और तापमान मापने की व्यवस्था की जाएगी। दर्शक दीर्घा में सदस्यों को बैठाने का प्रबंधन किया जा रहा है। कैंटीन बंद रहने पर भी सभी दलीय नेताओं ने अपनी सहमति दी है। भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, मंडप के भीतर की वातानुकूलन व्यवस्था में भी जरूरी बदलाव किया जा रहा है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story