Virender Sehwag ने मजेदार अंदाज में Shikhar Dhawan को दी जन्मदिन की बधाई, कहा ऐसा कुछ
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं।सहवाग ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मजाकिया अंदाज में जन्मदिन की बधाई देने का काम किया है। बता दें सहवाग ने ट्विटर पर धवन के हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मुस्कुराते हुए इंसान शिखर धवन को सालगिरह की बहुत मुबारक बाद। ससुराल में खूब रन बनाओ बाकी मैच में भी और खुशी मनाओ। दुआ करता हूं कि आपको सेलिब्रेशन के ज्यादा मौके मिलें, इतनी की जांघे थपथपा के लाल हो जाएं।
AUS vs IND : बुरी मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
बता दें कि शिखर धवन ने आयशा मुख़र्जी से शादी की है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सहवाग ने इस अंदाज में शिखर धवन को बधाई है । इससे पहले साल 2017 में उन्होंने ट्वीट करते हुए गब्बर को बधाई इस अंदाज में ही दी थी। तब भी उन्होंने धवन को हमशक्ल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जिसे अंग्रेज कमेंटेटर शिका बुलाते हैं।
AUS VS IND, 2nd T20I: दूसरा टी 20 कल, टीम इंडिया की निगाहें सीरीज पर , मैच से पहले देखें प्लेइंग XI
आप वो बनें जो हमेशा टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकाले, और भारत की जीत की नींव रखें। बता दें कि इन दिनों शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
AUS vs IND: हार के बाद कंगारू टीम में हुआ बड़ा बदलाव, दो साल बाद वापस लौटा ये गेंदबाज

शिखर धवन के बल्ले से टी 20 सीरीज के पहले मैच तो जलवा देखने को नहीं मिला लेकिन इससे पहले वनडे सीरीज में उन्होने रन बनाए थे। टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को शिखर धवन के बल्ले से शानदार पारी की उम्मीद रहेगी।
Many Many happy returns of the day to a ever smiling guy I admire a lot , @SDhawan25 . Sasural mein khoob khoob run banao baaki matches mein bhi aur har khushi manaao. May you get to have many more celebrations , itni ki jaanghein laal ho jaayein . pic.twitter.com/8U5MVHLlaX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 5, 2020
Happy Birthday Shika The One , as angrez commentators call . May you be "The One" who rescues Team India whenever needed and lay foundation for many victories @SDhawan25 . pic.twitter.com/pvYxsf12oh
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 5, 2017


