Samachar Nama
×

चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

उथ अफ्रीकी में सीरीज जीतनने के बाद हर कोई टीम इंडिया की तरीफ कर रहा है । भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में 5-1 के साथ जीत दर्ज की है। जो कि बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है । इस पूरी सीरीज भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा है ।स्पिनर
चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

उथ अफ्रीकी में सीरीज जीतनने के बाद हर कोई टीम इंडिया की तरीफ कर रहा है । भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में 5-1 के साथ जीत दर्ज की है।चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

जो कि बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है । इस पूरी सीरीज भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा है ।स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी के दम पर सीरीज के किसी भी मैच में मेजबान टीम को ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया। चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

चहल और यादव की जोड़ी की तारीफ भी हर कोई कर रहा है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इन दोनों स्पिनर्स की तारीफ की।सहवाग ने चहल-यादव की तस्वीर के साथ खून से सने चाकू की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है

चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

और कहा ये चाकू हमको दे दो ठाकुर। इस चाकू ने 33 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को घायल कर दिया। बहुत ही शानदार रहा।

चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट लिए, बहुत बढ़िया 5-1 से जीत बहुत ही अच्छी है। बता दें की चहल और कुलदीप की जोड़ी ने इस पूरी सीरीज में 33 विकेट झटके हैं किसी दि्वपक्षीय सीरीज में भारतीय स्पिनरों द्वारा इतने ज्यादा विकेट पहली बार लिए गए हैं।

चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ऐसा क्यों बोले सहवाग ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर’

 

Share this story