Samachar Nama
×

एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। विराट कोहली की कप्तानी में कहीं ना कही इंग्लैंड दौरा ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वहां भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज को गंवाया। इंग्लैंड के बाद भारत अब एशिया कप का हिस्सा है जहां विराट को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई ।
एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान

  जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। विराट कोहली की कप्तानी में कहीं ना कही इंग्लैंड दौरा ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वहां भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज को गंवाया। इंग्लैंड के बाद भारत अब एशिया कप का हिस्सा है जहां विराट को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई ।एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान  माना जा रहा है कि विराट को एशिया कप से आराम लेना उन्हें ही महंगा पड़ेगा ।ऐसी कुछ बातों पर हम यहां नजर डालने जा रहे हैं ।एशिया कप में सनथ जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैं । उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 53.04 की औसत से 1,220 रन बनाए हैं ।

एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान

विराट ने एशिया कप में अब तक 613 रन बनाए हैं । अगर वे इस एशिया कप में आराम नहीं करते तो इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते थे । दूसरी बात श्रीलंका के जयसूर्या के नाम ही चौकों का रिकॉर्ड भी है ।उनके नाम कुल 139 चौके हैं। कोहली के नाम एशिया कप में 60 चौके हैं।

एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान

अगर विराट एशिया कप में आराम नहीं करते तो इस रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच सकते थे । इसके अलावा एशिया कप में सबसे ज्यादा 6 शतक भी जयसूर्या के नाम हैं विराट के नाम एशिया कप में तीन रिकॉर्ड हैं ।इस हिसाब से वह यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे ।

एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान

एक तरह से विराट का एशिया कप में ना जाने का नुकसान ये है कि उनके हाथ से यह तीन बड़े रिकॉर्ड निकल गए हैं । एशिय ा कप एक बड़ा टूर्नामेंट  है और किसी भी खिलाड़ी के लिए  ऐसे मौके बार बार नहीं आते हैं ।

एशिया कप से आराम लेना विराट को पड़ेगा महंगा, होंगे ये 3 बड़े नुकसान

Share this story