विराट कोहली की इस पेटिंग को करीब 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया , आखिर इतनी अनोखी क्यों है ये पेंटिंग
विराट कोहली इन दिनों अपनी लोकप्रियता को लेकर नए नए झंडे गाढ़े जाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में उनकी बढ़़ती लोकप्रियता को साबित करने का एक नया मामला सामने आया है,बता दें की एक ब्रिटिश भारतीय व्यापारी पूनम गुप्ता ने कोहली की आईपीएल की दस साल की यात्रा का चित्रण करने वाली पेटिंग को खरीदा है।
विराट कोहली की यह पेटिंग 290000 पौंड लगभग 2.4 करोड़ रुपए में खरीदी गई है दरअसल इस पेटिंग को साशा जाफरी के द्वारा बनाया गया था,जिसे विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया । साशा पुरुस्कार विजेता हैं और इनकी गिनती दुनिया भर के मशहूर पेंटरों में होती है।
साशा प्रमुख रूप से डेविड बैकहम, महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं, पूनम गुप्त स्कॉलेैंड की पीजी पेपर्स की कंपनी सीईओ उन्होंने इस संदर्भ में कहा है कि मुझे भारतीय क्रिकेटों की युवा पीढ़ी पसंद है क्योंकि वे काफी जिम्मेदार हैं ।
मैदान के अंदर और बहार उनका रवैया बहुत संतुलित नजर आता है साथ ही मैं विराट की चैरटी से भी काफी हद तक प्रभावित रही है । पूनम गुप्ता ने विराट कोहली की उस पेटिंग को अपना बना लिया, जिसके लिए बड़े दाम का भुगतान भी करना पढ़ा़ है ।
बताया जा रहा है कि विराट की यह पेटिंग काफी खूबसूरत है जिसमें विराट के आईपीएल करियर का चित्रण किया गया है जो पूूनम गुप्ता जैसे फैन को काफी हद तक प्रभावित करने काम करता है । विराट कोहली इन दिनों अपनी टीम के साथ इंग्लैंड में जहां चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को पाने के लिए मैदानी जंग कर रहें ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
BCCI ने लिया है एक अहम फैसला, अब इन क्रिकेटरों की किस्मत खुलने वाली है
ICC बल्लेबाज रैकिंग में विराट पहुंचे नंबर 1 पर, जानिए और किस भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है इसमें
सौरव गांगुली से शर्त हार बैठा ये क्रिकेटर, अब इस अपने ही देश के विरुद्ध करना होगी ये काम
युवराज अपने नाम करने जा रहे हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, जो अब तक दिग्गज क्रिकेटरों के नाम है

