महानतम खिलाड़ियों की इस खास लिस्ट के तहत Virat Kohli ने हासिल किया दूसरा स्थान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। विराट की महानता का गुणगान अब ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दरअसल विराट ने ऑस्ट्रेलियन डेली के 21 वीं सदी के 50 महानतम खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है ।
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया – भारत की टेस्ट सीरीज पर रद्द होने का मंडराया खतरा, जानें क्या है वजह
बता दें कि 32 साल के विराट पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के बाद वह दूसरे स्थान पर हैं । गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाडियों में से एक रहे हैं। वह सीमित प्रारूप में कंगारू टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज थे, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते थे ।
AUS VS IND: सिडनी में 43 साल बाद बन रहा यह संयोग टीम इंडिया को दिला सकता है जीत
उनके आंकड़े बताते हैं कि वह इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर क्यों हैं। विराट कोहली के बाद लिस्ट में तीसरा नंबर पर रिकी पोंटिंग , चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और पांचवें नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं। जबकि कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को छठा स्थान दिया गया है। गौरतलब है कि विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े शानदार रहे हैं।
Christchurch Test: स्टंप माइक में कैद हुई नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास की मजेदार बातचीत, देखें Video
विराट ने अब तक भारत के लिए 87 टेस्ट मैचों में 27 शतक और 23 अर्धशतक के साथ 7318 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के तहत 251 मैचों में 43 शतक और 60 अर्धशतक के साथ 12040 रन बनाए हैं। जबकि 85टी 20 मैचों में 25 अर्धशतक के साथ उनके नाम 2928 रन दर्ज हैं।विराट कोहली ने पिछले दस के भीतर विश्व क्रिकेट में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है ।
विराट के आगे विश्व क्रिकेट भी नतमस्तक होता है। विराट अपने निजी प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट को भी ऊंचाईयों तक लेकर गए हैं। यही वजह है कि विराट कोहली को महान खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी जाती है।
Today a list of the 50 'Greatest Players of the 21st Century' was released in Australia's The Daily Telegraph. Virat Kohli is at 2. Still has years of cricket in him. Brilliant in all formats. Should be at 1. Thoughts? (Note: Smudge is at 6) #AUSvIND pic.twitter.com/7uQQ2gndto
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) January 3, 2021

