Virat Kohli शून्य पर हुए आउट , उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे कर दिया ट्रोल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद अब टी 20 प्रारूप के तहत भी अपना जलवा नहीं दिखा सके । विराट कोहली टी 20 सीरीज के पहले मैच में ही बिना खाता खोले आउट हुए। मुकाबले में विराट कोहली को आदिल राशिद ने क्रिस जोर्डन के हाथों कैच आउट कराया ।
Ind vs Eng 1st T20I: पहले टी 20 मैच में हार के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान कोहली
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 28 वां मौका रहा जब विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके। विराट के शून्य पर आउट होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडिल से विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद लिखा कि , हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है । पूरे होशहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है ।
Ind vs Eng 1st T20: युजवेंद्र चहल ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बुमराह को छोड़ा पीछे
वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं।बता दें कि सीरीज के पहले मैच के तहत भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे । मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तो 67 रनों की पारी खेली , लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।
IND vs ENG: पहले टी 20 मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को दी करारी मात
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर जीत अपने नाम की। टीम इंडिया पहले ही मैच में हार के बाद पांच टी 20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच के तहत वैसी लय में नहीं दिखी जिसकी उम्मीद की गई थी।

