Samachar Nama
×

जहां की शुरुआत, वहीं रचा इतिहास, 12 दौरे 13 कप्तान, सिर्फ विराट कर सके ये काम

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 71 साल के इतिहास में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की है । लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह रही है कि विराट कोहली ने आज से करीब चार साल पहले 6 जनवरी 2015 को पहले जिस सिडनी ग्राउंड में महेंद्र सिंह धोनी से
जहां की शुरुआत, वहीं रचा इतिहास, 12 दौरे 13 कप्तान, सिर्फ विराट कर सके ये काम

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)  विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 71 साल के इतिहास में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की है । लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह रही है कि विराट कोहली ने आज से करीब चार साल  पहले 6 जनवरी 2015 को पहले जिस सिडनी ग्राउंड में महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट की कमान संभाली थी सोमवार को उसी मैदान पर उन्होंने भारतीय टीम को ऐतिहासक जीत दिलाई है। जहां की शुरुआत, वहीं रचा इतिहास, 12 दौरे 13 कप्तान, सिर्फ विराट कर सके ये काम सबसे बड़ी बात रही है कि विराट कोहली से पहले कोई कप्तान कंगारू धरती पर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मात नहीं दे पाया। यह नहीं भारतीय टीम ने इस सीरीज को जीतने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं । भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियन, जबकि दुनिया की पांचवी टीम बनी है ।

जहां की शुरुआत, वहीं रचा इतिहास, 12 दौरे 13 कप्तान, सिर्फ विराट कर सके ये काम

इससे पहले इंग्लैंड (1882-83), वेस्टइंडीज (1979-80), न्यूजीलैंड (1985-86) और दक्षिण अफ्रीका (2008-09) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की विदेशी में यह चौथी जीत रही। यही नहीं विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में सौरव गांगुली की बराबरी की।

जहां की शुरुआत, वहीं रचा इतिहास, 12 दौरे 13 कप्तान, सिर्फ विराट कर सके ये काम

कोहली की कप्तानी में अब तक विदेशी सरजमीं पर जीत 2015 में बनाम श्रीलंका 2-1, 2016 में बनाम वेस्टइंडीज 2-0, 2017 में बनाम श्रीलंका 3-0 और 2018 -19 में बनाम ऑस्ट्रेलिया 2-1 से रही है।गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया का पिछला समय काफी ज्यादा शानदार रहा है,

जहां की शुरुआत, वहीं रचा इतिहास, 12 दौरे 13 कप्तान, सिर्फ विराट कर सके ये काम

उसने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं । आने वाला समय भी विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए बड़ा ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि 12 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

Share this story