Samachar Nama
×

साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। साल 2020 में विराट कोहली अपना शतकों का सूखा खत्म नहीं कर पाए। पूरे कैलेंडर ईयर में विराट कोहली तीनों प्रारूप के तहत एक भी शतक नहीं लगा सके। विराट कोहली ने टेस्ट , वनडे और टी 20 क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी शतक नहीं लगा पाए। BBL: 15 साल
साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। साल 2020 में विराट कोहली अपना शतकों का सूखा खत्म नहीं कर पाए। पूरे कैलेंडर ईयर में विराट कोहली तीनों प्रारूप के तहत एक भी शतक नहीं लगा सके। विराट कोहली ने टेस्ट , वनडे और टी 20 क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी शतक नहीं लगा पाए।

BBL: 15 साल के गेंदबाज ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में किया ये बड़ा कारनामा

साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही हालांकि कई शानदार पारियों तो  खेली हैं लेकिन वह उन्हें शतक में तब्दील नहीं कर पाए। पिछली 30 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में विराट कोहली का सर्वाश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है। उन्होंने इसे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में बनाया था, जबकि साल 2020 का सबसे बड़ा स्कोर 89 रन रहा है और इसे दो बार इस साल उन्होंने बनाया है।

साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही बता दें कि साल 2008 में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। सिर्फ उस साल उनके बल्ले से शतक नहीं निकला था पर इसके बाद 2009 से लेकर 2019 तक टेस्ट और वनडे में उन्होंने 70 शतक जड़े । लेकिन इस साल फिर वह शतक लगाने से चूके हैं। विराट कोहली ने इस साल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला ।

Test cricket के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप टीमें, शर्मनाक लिस्ट में टीम इंडिया भी हुई शामिल

साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही एडिलेड में खेले गए इस मैच में विराट कोहली के पास शतक बनाने का अवसर था क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए थे। अगर विराट कोहली अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से रनआउट नहीं हुए होते तो शायद इस पारी को शतक में बदल पाते । विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है और इसलिए क्रिकेट फैंस उनसे शानदार और बड़ी पारी के उम्मीद करते हैं। पर विराट इस साल शतक से अपने फैंस को खुश नहीं कर पाए।साल 2020 में शतक के लिए तरसे Virat Kohli , आंकड़े दें रहे हैं गवाही

Share this story