Samachar Nama
×

2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल, थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली के लिए साल 2020 बल्ले से अच्छा नहीं रहा। वनडे क्रिकेट के तहत वह वो कमाल नहीं कर सके जो पिछले कई सालों से करते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। Farmers Protest : खेल जगत
2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल,  थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली के लिए साल 2020 बल्ले से अच्छा नहीं रहा। वनडे क्रिकेट के तहत वह वो कमाल नहीं कर सके जो पिछले कई सालों से करते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है।

Farmers Protest : खेल जगत से मिला समर्थन, जानिए कौन से खिलाड़ी किसानों के हक में खड़े हुए

2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल,  थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला तब से लेकर अब तक अगर उन्होंने किसी भी साल 6 या इससे ज्यादा वनडे मैच खेले तो उन्होंने कम से कम एक शतक तो जरूर ही जड़ा , लेकिन साल 2020 में वे ऐसा कुछ नहीं कर पाए हैं। विराट के करियर में अब तक सिर्फ दो ही साल ऐसे गुजरे हैं जब वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं ठोक पाए।

AUS vs ND: कंगारू धरती पर Shreyas iyer बुरी तरह फेल, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल,  थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला साल 2008 में उन्होंने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था । उस साल उन्होंने 5 मैच खेले थे लेकिन एक  भी शतक नहीं जड़ा था । 2009 से 2019 तक उन्होंने 11 सालों में कुछ 43 शतक वनडे क्रिकेट में लगाए। उन्होंने हर इन सालों में कम से एक वनडे शतक तो जरूर ही जड़ने का काम किया। विराट कोहली ने इस साल 6 वनडे मैच जहां  कंगारू टीम के खिलाफ खेले और तीन मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले ।

AUS vs IND, T20 Series: सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले ये हैं टॉप पांच गेंदबाज

2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल,  थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला पर सबसे हैरानी वाली बात रही है कि वह एक शतक भी नहीं लगा सके । बता दें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है । विराट कोहली का प्रदर्शन वैसे तो शानदार रहा है । पर पिछले कुछ समय  बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अच्छा नहीं रहा है। बतौर कप्तान उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगातार पांच मुकाबले भी हारे हैं।2020 में Virat Kohli नहीं कर पाए ये कमाल,  थम गया 11 साल चला आ रहा ये सिलसिला

Share this story