इस मामले में फंस सकते हैं Virat Kohli , सामने आया मुश्किलें बढ़ाने वाला विवाद
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक मामले के तहत फंस सकते हैं और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विराट कोहली छह महीने बाद एक बार फिर से हितों के टकराव मामले के तहत फंस सकते हैं।
जानिए क्यों Ravi Shastri ने Sunil gavaskar की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात
रिपोट्स् की माने तो कोहली को फरवरी 2019 में गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने 33.32 लाख रुपए के बदले कम्पलसरी कन्वर्टेबल डेबेन्चर्स दिए थे। कोहली को 10 रुपए की फेस वैल्यू वाली 68 सीसीएडी दी गई थी। एक तरह से विराट कोहली की इस कंपनी में हिस्सेदारी हो गई थी।
आपको बता दें कि कोहली को यह CCD देने वाली कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग की मालिक है । 17 नवंबर 2020 को BCCI ने एमपीएल स्पोर्ट्स को इंडियन क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर और ऑफिशियल मर्चेंडाइज पार्टनर बनाया। विराट कोहली से जुड़े इस मामले के तहत एक अधिकारी का कहना रहा है कि यह एक बहुत छोटा, निवेश प्रतीत होता है और एमपीएल को अधिकार मिलने से डेढ़ साल पहले किया गया था।
AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास
यह साबित करना कठिन होगा कि क्या वह ( विराट) जानते थे कि यह कंपनी बीसीसीसीआई की किट में निवेश करेगी। 0.051 प्रतिशत हिस्सेदारी भी उन्हें बहुत प्रभावित नहीं करती है। बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब कोई खिलाडी़ हितों के टकराव मामले के तहत फंसता दिख रहा हो । इससे पहले विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों पर हितों के टकराव के आरोप लगे हैं। वैसे इस ममेले के तहत आगे क्या कुछ होता हुआ नजर आता है यह भी देखने वाली बात रहती है।
AUS VS IND:सिडनी में पहली बार नाकाम दिखा David warner का बल्ला , देखें आंकड़े


