Samachar Nama
×

Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोग

हिंदू धर्म में पर्व और त्योहारों को बहुत ही खास माना जाता हैं वही अश्विन मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता हैं दशहरा तिथि विजय मुहूर्त वाली होती हैं इसलिए इस तिथि को अबूझ मुहूर्त के नाम से जाना जाता हैं इस बार दशहरा 25 अक्टूबर यानी की कल रविवार को
Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोग

हिंदू धर्म में पर्व और त्योहारों को बहुत ही खास माना जाता हैं वही अश्विन मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता हैं Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोगदशहरा तिथि विजय मुहूर्त वाली होती हैं इसलिए इस तिथि को अबूझ मुहूर्त के नाम से जाना जाता हैं इस बार दशहरा 25 अक्टूबर यानी की कल रविवार को मनाया जाएगा। इस बार नवमी और दशहरा एक ही दिन पड़ रहा हैं सुबह 11: 14 तक नवमी के कार्य पूरे किए जाएंगे। उसके बाद दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा। तो आज हम आपको दशहरे से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोग

आपको बता दें कि इस वर्ष दहशरे की तिथि पर किसी भी वस्तु की खरीददारी समृद्धिदायक रहेगी। वही 25 अक्टूबर को पुष्य योग बन रहा हैं रविवार होने के कारण रविपुण्य योग भी बन रहा हैं इस बार दशहरे के दिन रवि पुष्य नक्षत्र सुबह 6:20 से रात को 1: 20 तक रहेगा।Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोग ऐसा कहा जाता हैं कि इस मुहूर्त में खरीददारी से सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं वही लंकापति रावण का वध कर श्रीराम ने दशहरे के दिन ही बुराई पर विजय हासिल की थी। इसलिए विजयादशमी के दिन को अबूझ मुहूर्त माना जाता हैं इसके साथ ही इस दिन लोग बच्चों का अक्षर लेखन, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन और भूमि पूजन आदि शुभ कार्य करवाएं जाते हैं।Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोग

जानिए विजयादशी का शुभ मुहूर्त—
दशमी तिथि आरंभ— 25 अक्टूबर को सुबह 11:41 मिनट से
इस दिन पुष्य नक्षत्र सुबह 6: 20 से रात को 1:20 तक
विजय मुहूर्त— दोपहर 1:55 मिट से 2 बजकर 40 तक।
अपराह्न पूजा मुहूर्त— 01:11 मिनट से 3: 24 मिनट तक।
दशमी तिथि समाप्त— 26 अक्टूबर को सुबह 8: 59 मिनट तक रहेगी।Vijayadashmi 2020: दशहरे की तिथि खरीददारी के लिए है बेहद खास, बन रहे है ये शुभ संयोग

Share this story