Samachar Nama
×

जानिए विजया एकादशी व्रत विधि, पूजन मुहूर्त और महत्व

पंचांग के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता हैं। इस वर्ष विजया एकादशी 19 फरवरी को पड़ रही हैं श्री हरि विष्णु जी की साधना और आराधना के लिए समर्पित एकादशी का सनातन परंपरा में विशेष महत्व होता हैं फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता हैं।
जानिए विजया एकादशी व्रत विधि, पूजन मुहूर्त और महत्व

विजया एकादशी की तिथि हिंदू धर्म में विशेष मानी जाती हैं पंचांग के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी ति​थि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता हैं। वही इस वर्ष विजया एकादशी 19 फरवरी को पड़ रही हैं श्री हरि विष्णु जी की साधना और आराधना के लिए समर्पित एकादशी का सनातन परंपरा में विशेष महत्व होता हैंImage result for विजया एकादशी वही फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता हैं इस पावन तिथि पर किया जाने वाला व्रत जीवन में सफलता पाने और इच्छा पूर्ति के लिए विशेष रूप से किया जाता हैं। इस व्रत को सभी पापों का हरण करने वाली तिथि भी कहा जाता हैं। Image result for विजया एकादशीवही विजया एकादशी अपने नाम के अनुरूप फल प्रदान करता हैं। इस दिन व्रत धारण करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं व जीवन में सभी क्षेत्रों में विजय प्राप्त करता हैं। वही हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक एकादशी के दिन उपवास करने से स्वर्ण दान, भूमि दान, अन्न दान और गौ दान से भी अधिक पुण्य की प्राप्ति होती हैंजानिए विजया एकादशी व्रत विधि, पूजन मुहूर्त और महत्व इस दिन श्री हरि विष्णु की उपासना करनी चाहिए। विजया एकादशी व्रत की पूजा में सप्त धान रखने का विशेष विधान होता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त, तो आइए जानते हैं।Image result for विजया एकादशी

जानिए विजया एकादशी व्रत मुहूर्त—
विजया एकादशी पारणा मुहूर्त— 20 फरवरी को 06:55:41 से 09:11:28 बजे तक।
अवधि दो घंटे 15 मिनImage result for विजया एकादशी

जानिए पूजन की ​पूर्ण विधि—
बता दें कि विजया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निर्वत होकर पूजा से पूर्व एक वेदी बनाकर उस पर सप्त धान रखें। वेदी पर जल कलश स्थापित कर, आम या अशोक के पत्तों से सजाएं। इस वेदी पर श्री हरि की मूर्ति की स्थापना करें। पीले पुष्प, ऋतुफल, तुलसी आदि अर्पित कर धूप दीप से आरती करें। व्रत की सिद्धि के लिए घी का अखंड दीपक जलाएं।Image result for विजया एकादशी

पंचांग के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी ति​थि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता हैं। इस वर्ष विजया एकादशी 19 फरवरी को पड़ रही हैं श्री हरि विष्णु जी की साधना और आराधना के लिए समर्पित एकादशी का सनातन परंपरा में विशेष महत्व होता हैं फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता हैं। जानिए विजया एकादशी व्रत विधि, पूजन मुहूर्त और महत्व

Share this story