Samachar Nama
×

एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

फिल्म: शकुंतला देवी कलाकार: विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जीशुसेन गुप्ता निर्देशक: अनु मेनन रिलीज प्लेटफार्म: अमेजन प्राइम वीडियो पिछले काफी समय से चर्चित विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी आज आखिर रिलीज हो गई है। ये तो आप जानते हैं कि सिनेमाघरों में काफी समय से ताला लगा हुआ है। इसलिए शकुंतला
एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

फिल्म: शकुंतला देवी
कलाकार: विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जीशुसेन गुप्ता
निर्देशक: अनु मेनन
रिलीज प्लेटफार्म: अमेजन प्राइम वीडियो

पिछले ​काफी समय से चर्चित विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी आज आखिर रिलीज हो गई है। ये तो आप जानते हैं कि सिनेमाघरों में काफी समय से ताला लगा हुआ है। इसलिए शकुंतला देवी को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है। फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जीशुसेन गुप्ता नजर आए है। शकुंतला देवी एक बयोपिक फिल्म है जिसकी कहानी देश की महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। शकुंतला देवी फिल्म से आप उनकी ​जिंदगी के बारे में करीब से जान पाएंगे। अगर आप फिल्म शकुंतला देवी को देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले इसका रिव्यू जरूर जान लें।एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

​कहानी
अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी शुरूआत होती हैं शकुंतला देवी से जो वैसे तो भी स्कूल नहीं गई है लेकिन वो मैथ में जीनियस है इतनी ज्यादा कि वो अपने टीचर को भी इस मामले में फेल कर सकती है। शकुंतला देवी की लाइफ में सब कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन असली मोड़ तब आता है जब शकुंतला देवी मां बनती है। क्योंकि हमेशा से ही शकुंतला देवी का सपना एक सुपरमैन बनना नहीं ​बल्कि सुपरवुमन बनना होता है। ऐसे में शकुंतला देवी अपने सपने और परिवार की ​जिम्मेदारी में वो पसती नजर आती है। कई बार ऐसे मोड़ भी आते हैं जब उसके अपने ही उनके सपने के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। ऐसे में अब शकुंतला देवी अपने सपने, परिवार और मां की जिम्मेदारी को कैसे निभाती हैं ये फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा।एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

अभिनय
हमेशा की तरह एक बार फिर से विद्या बालन ने अपने अभिनय से किरदार में जान डाल दी है और दर्शकों पर एक विशेष प्रभाव डाला है। जो उनकी​ फिल्मों में अक्सर देखने को मिलता है। कही से कुछ भी बनावटी नहीं देखने को मिलता है। वहीं अगर हम बात करें फिल्म में विद्या की बेटी का किरदार निभा रही सान्या की तो उन्होंने इस बार अपने अभिनय स्तर कों चैलेंट किया है। वहीं विद्या के पति के किरदार में जीशुसेन गुप्ता ने भी अच्छा अभिनय किया है। अमित साध ने अपने छोटे लेकिन अहम रोल से एक अलग छाप छोड़ी है।एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

सिनेमामेटोग्राफी
शकुंतला देवी फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम लगती है। इस नए जमाने मेे फिल्म को देखकर पुराने समय का ही आभास होता है। फिल्म में हर एक समय के सीन को बखूबी उतारा गया है। 1950 का लंदन को आज के समय में दिखाना एक चुनौतीपूर्ण काम है। जबकि कई बार यहीं पर फिल्में मात खा जाती है। इसके अलावा फिल्म में स्थानीय भाषा का भी ध्यान रखा गया है।एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

फिल्म में इमोशन को लेकर थोड़ी सी कमियां नजर आती है। वैसे बाकी सब ठीक है। अगर आप फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे देख सकते है। ये एक शानदार फिल्म है। जिसका निर्देशन अनु मेनन ने किया है।एक आम महिला की सुपरवुमन बनने तक की कहानी है शकुंतला देवी

इस दिन रिलीज होगा जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म का ट्रेलर

मुंबई से दूर इस जगह पर फुर्सत के पल बिताना पसंद करते थें सुशांत सिंह राजपूत

मोहित सूरी की फिल्म को ठुकराते हुए आदित्या रॉय कपूर के हाथ लगा ये मेगा प्रोजेक्ट

Share this story