Samachar Nama
×

Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंची

विक्की कौशल बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है। जिसकी वजह से वो आए दिन किसी ना किसी कारण चर्चा में बने रहते है। अब इसी बीच एक खास वजह को लेकर अभिनेता चर्चें में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता विक्की कोशल को एक क्रेजी फैन मिली है जिसकी वजह से वो वो चर्चा
Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंची

विक्की कौशल बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है। जिसकी वजह से वो आए दिन किसी ना किसी कारण चर्चा में बने रहते है। अब इसी बीच एक खास वजह को लेकर अभिनेता चर्चें में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता विक्की कोशल को एक क्रेजी फैन मिली है जिसकी वजह से वो वो चर्चा में आ गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अभिनेता अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में पहुंचे है। इस दौरान उनको इंदौर एयरपोर्ट पर एक फैन उनसे मिलने पहुंची और इस दौरान उस फैन ने अभिनेता विक्की कौशल को समोसा और जलेबी लाकर दिया। इस समोसा और जलेबी को खाकर अभिनेता ने फैन का शुक्रिया कहा है। Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंचीइस दौरान की एक तस्वीर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेता अपने हाथ में समोसा पकड़े हुए नजर आ रहे है। तस्वीर के साथ विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा कि, कहा था नहीं खा पाऊंगा पर रहा नहीं गया। ऐसे फैन के होने से बहुत खुशी हुई जो जानती है कि मुझे बहुत भूख लगी है। साथ ही अभिनेता ने उस फैन के माता ​पिता से कहा कि आंटी अंकल गुस्सा मत करना अगर पढ़ ले तो। Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंचीसाथ ही अभिनेता ने इंदौर के समोसे की तारीफ भी की है। अभिनेता की इस बात से साफ हो गया है कि वो अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते है। अपने फैंस के लिए अभिनेता का ऐसा प्यार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों ने विक्की कौशल की तारीफ की है। Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंचीअगर हम बात करें अभिनेता विक्की कौशल की तो वो आने वाले दिनों में एक नहीं कई फिल्मों में नजर आने वाले है। जिसम उनकी फिल्म बायोपिक स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानेकशा की बायोपिक, अश्वत्थामा और विजय कृष्ण आचार्य की अगली एक्शन फिल्म शामिल है। जिस पर वो पिछले काफी समय से काम कर रहे है।Vicky Kaushal: जब क्रेजी फैन विक्की कौशल के लिए एयरर्पोट पर समोसे और जलेबी लेकर पहुंची

Waheeda Rehman HBD: जब वहीदा रहमान को माना जा रहा था गुरूदत्त की आत्महत्या का कारण, अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन को जड़ा था थप्पड़

Rihanna vs Kangana Ranaut: सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर किया पोस्ट तो कंगना रनौत ने किया पलटवार

Shamita Shetty: इस खास अंदाज में शिल्पा शेट्टी ने मनाया बहन शमिता का जन्मदिन

Share this story