Samachar Nama
×

दुनिया कि बेहद ही अनोखी जगह जहां पानी है पर जीवन नही

जयपुर, हमारी दुनिया में बहुत सी चीजे देखने को मिल जाती है। जिनमें से कुछ तो ऐसी है जो बेहद ही अजीबो गरीब होती है। दुनियाभर में बहुत सी जगह ऐसी भी है जो अपने आप में ही प्रसिद्व है।प्रकृति के आगे इंसानी दिमाग व विज्ञान भी फेल हो जाती है। प्रकृति को समझ पाना
दुनिया कि बेहद ही अनोखी जगह जहां पानी है पर जीवन नही

जयपुर, हमारी दुनिया में बहुत सी चीजे देखने को मिल जाती है। जिनमें से कुछ तो ऐसी है जो बेहद ही अजीबो गरीब होती है। दुनियाभर में बहुत सी जगह ऐसी भी है जो अपने आप में ही प्रसिद्व है।प्रकृति के आगे इंसानी दिमाग व विज्ञान भी फेल हो जाती है।दुनिया कि बेहद ही अनोखी जगह जहां पानी है पर जीवन नही प्रकृति को समझ पाना मुश्किल ही है। दुनिया में कई चीजे ऐसी है जिन पर प्रकृकि का ही राज चलता है।आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो तमाम गुरूत्वाकर्षण के नियमों को फेल करता नजर आता है।  दुनिया कि बेहद ही अनोखी जगह जहां पानी है पर जीवन नहीआज हम इस ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे है जहां पानी तो है पर जीवन नही। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है इथियोपिया की। जहां पर पानी तो है लेकिन जीवन नहीं है। क्योंकि यहां का वातावरण ही ऐसा है दुनिया कि बेहद ही अनोखी जगह जहां पानी है पर जीवन नहीजिसमें इंसान ज्यादा समय जिंदा नहीं रह सकता है। मिली जानकारी के अनुसार यहां प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। यहां पर मौजूद झील के अंदर छोटे-छोटे ज्वालामुखी हैं जो सालभर जहरीली गैसें और रसायन उगलते रहते हैं। इस कारण से यहां की जमीन सतरंगी हो चुकी है दुनिया कि बेहद ही अनोखी जगह जहां पानी है पर जीवन नहीऔर इस जगह का नाम डलोल जियोथर्मल फील्ड पड़ा है। यहा पर आप सभी को दुनिया के सारे रग देखने को मिल जाऐगे। ये ​दुनिया की खुबसुरत जगह भी मानी जाती है। यहा का वातावरण काफी ही खतरनाक है जीवन जीना तो कभी संभव नही हो सकता है।

Share this story