Samachar Nama
×

ऑफिस पॉलिटिक्स से अपने को दूर रखने के लिए करें इन उपायों को

जयपुर। कई ऑफिस में साथ करने वाले सहकर्मी अपने बारे में सोचते हुए अपने साथी को बॉस के नजरो में नीचा दिखाने की कोशिश करते है। ये कई ऑफिसों मे देखने को मिलता है इस ऑफिस पॉलिटिक्स कहते है। तो अपने को ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रखने के लिए वास्तु के इन उपायों को करने
ऑफिस पॉलिटिक्स से अपने को दूर रखने के लिए करें इन उपायों को

जयपुर। कई ऑफिस में साथ करने वाले सहकर्मी अपने बारे में सोचते हुए अपने साथी को बॉस के नजरो में नीचा दिखाने की कोशिश करते है। ये कई ऑफिसों मे देखने को मिलता है इस ऑफिस पॉलिटिक्स कहते है। तो अपने को ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रखने के लिए वास्तु के इन उपायों को करने से लाभ मिलेगा। वैसे भी वास्तु हमारे जीवन में कई परेशानियों का निवारण करते है। इस लेख में हम आपके लिए ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के लिए वास्तु के कुछ सरल से उपाय बता रहें हैं जिसे करने से आप अपने को ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रखने के साथ बचा भी सकते है।

ऑफिस पॉलिटिक्स से अपने को दूर रखने के लिए करें इन उपायों को

  • ऑफिस में कोशिश करें की दरवाजे की ओर पीठ करके कभी न बैठना पडें। ऑफिस में हमेशा एक-दूसरे के सामने यानी एक दूसरे की ओर मुह करके बैठने की कोशिश करें ऐसा करने से आपसी सहयोग को भी बढावा मिलता है।
  • ऑफिस में अपने केबिन में दक्षिण-पश्चिम कोने पर बैठे और मुख को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर करें।

ऑफिस पॉलिटिक्स से अपने को दूर रखने के लिए करें इन उपायों को

  • ऑफिस में कम्प्यूटर को दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखें। इसके साथ ही कम्प्यूटर पर काम करते हुए अपना फेस पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें।
  • ऑफिस में स्थिरता के लिए अपने पीठ पीछे की दीवार में पर्वतों या किसी ऊची ईमारत की फोटों लगाएं।

ऑफिस पॉलिटिक्स से अपने को दूर रखने के लिए करें इन उपायों को

  • ऑफिस में कभी भी अपने सहकर्मियों की ओर पीठ कर न बैठे ऐसा करने से सहकर्मियो के मध्य संबंध बिगड़ते हैं।
  • ऑफिस का वातावरण सकारात्मक रखें ऐसा करने से एक दूसरे के लिए सहयोग की भावना बढती है।

Share this story