Samachar Nama
×

जूठे बर्तन रखने से घर में आती है कंगाली

शयन कक्ष में झूठे बर्तन आदि रखने से जीवनसाथी बीमार हो सकता हैं और धन का अभाव भी जीवन में बना रहता हैं वही बीमार मनुष्य को आग्नेय कोण में न लिटाएं इससे वह जल्दी स्वस्थ्य नहीं हो पाता हैं कुछ समय के लिए ईशान कोण में लिटाएं। वही सीढ़ियों के नीचे बैठकर लिखने पढ़ने का कार्य करने से व्यापार, आदि में धन हानि और गृह क्लेश होता हैं
जूठे बर्तन रखने से घर में आती है कंगाली

दुनिया का हर व्यक्ति अपने जीवन को सुख शांति और समृद्धि के साथ गुजारना चाहता हैं मगर किसी कारण वश उनके घर में कई तरह के वास्तुदोष उत्पन्न हो जाते हैं इसी वजह से घर का कोई न कोई सदस्य भी बीमार होता रहता हैं वही घर परिवार में बरकत नहीं हो पाती हैं व्यापार या व्यवसाय में भी हानि होती रहती हैं नौकरी भी छूट जाती हैं या घर में नकारात्मक शक्तियों का वास बना रहता हैं अथवा धन संचय नहीं हो पाता हैं वही अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा हैं तो आज हम आपको वास्तुदोष दूर करने के कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानना बहुत ही जरूरी होता हैं तो आइए जानते हैं वास्तुदोष के निवारण क्या हैं। जूठे बर्तन रखने से घर में आती है कंगालीआपको बता दें कि शयन कक्ष में झूठे बर्तन आदि रखने से जीवनसाथी बीमार हो सकता हैं और धन का अभाव भी जीवन में बना रहता हैं वही बीमार मनुष्य को आग्नेय कोण में न लिटाएं इससे वह जल्दी स्वस्थ्य नहीं हो पाता हैं कुछ समय के लिए ईशान कोण में लिटाएं। वही सीढ़ियों के नीचे बैठकर लिखने पढ़ने का कार्य करने से व्यापार, आदि में धन हानि और गृह क्लेश होता हैं वही सीढ़ियों के नीचे प्रसाधन कक्ष बनवाने से परिवार के सदस्य अपच, बवासीर और अम्लपित्त के रोगी हो सकते हैं। इस लिए इसे तुरंत हटा देना ही उचित माना जाता हैं।जूठे बर्तन रखने से घर में आती है कंगाली

वही दक्षिण दिशा में भूतल का​ निर्माण कराने से परिवार का कोई सदस्य अनैतिक कार्य करने लगता हैं वही नैऋत्य कोण में बेसमेंट बनवाने से घर में बरकत नहीं हो पाती हैं वही शयन कक्ष में बैठकर शराब आदि का सेवन करने से व्यापार, स्वास्थ्य, धन की हानि हो सकती हैं ईशान कोण में गैराज बनवाने से नौकरी छूटने और पुत्र हानि का भी भय रहता हैं।

जूठे बर्तन रखने से घर में आती है कंगाली

शयन कक्ष में झूठे बर्तन आदि रखने से जीवनसाथी बीमार हो सकता हैं और धन का अभाव भी जीवन में बना रहता हैं वही बीमार मनुष्य को आग्नेय कोण में न लिटाएं इससे वह जल्दी स्वस्थ्य नहीं हो पाता हैं कुछ समय के लिए ईशान कोण में लिटाएं। वही सीढ़ियों के नीचे बैठकर लिखने पढ़ने का कार्य करने से व्यापार, आदि में धन हानि और गृह क्लेश होता हैं जूठे बर्तन रखने से घर में आती है कंगाली

Share this story