Samachar Nama
×

सास-बहू के रिश्ते में प्यार को बनाये रखने के लिए करें वास्तु के इन उपायों को

जयपुर। अक्सर हमने अपने घर में देखा होगा या अपने आस पास देखा होगा या सुना होगा फलां सास बहु में बनती नहीं है या उनमें अक्सर झगडा बना रहता है। वैसे सास-बहू के बीच क्लेश पहले से चला आ रहा ऐसा मुद्दा है जिसका समाधान शायद किसी के पास नहीं है। ऐसे में अगर
सास-बहू के रिश्ते में प्यार को बनाये रखने के लिए करें वास्तु के इन उपायों को

जयपुर। अक्सर हमने अपने घर में देखा होगा या अपने आस पास देखा होगा या सुना होगा फलां सास बहु में बनती नहीं है या उनमें अक्सर झगडा बना रहता है। वैसे सास-बहू के बीच क्लेश पहले से चला आ रहा ऐसा मुद्दा है जिसका समाधान शायद किसी के पास नहीं है। ऐसे में अगर वास्तु की इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखते है तो सास बहु से रिश्ते को सवारा जा सकता है। जिससे घर में हमेशा प्यार का माहौल बना रहेगा। अगर आपके घर में भी सास बहु के रिश्ते में तनाव आ रहा है तो  एक बार अपने घर के वास्तु पर ध्यान दें। जिससे इस रिश्ते को फिर से संवार सकते हैं।

सास-बहू के रिश्ते में प्यार को बनाये रखने के लिए करें वास्तु के इन उपायों को

  • वास्तु के अनुसार अगर घर में सास-ससुर का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में और बेटे-बहू का कमरा पश्चिमी या दक्षिण दिशा में होगा तो रिश्ते तनाव नहीं आएंगा।
  • घर में रसोई उत्तर-पूर्व में होने के कारण सास-बहू में क्लेश, मनमुटाव के साथ ही इनमें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी रहती है।
  • सास बहु के रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने के लिए रसोई में भूलकर भी कभी भी नीला रंग न कराएं। इस के कारण दोनों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा।

सास-बहू के रिश्ते में प्यार को बनाये रखने के लिए करें वास्तु के इन उपायों को

 

  • सास बहु के रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने के लिए घर की दीवारों को रंग बिरंगा ना रंगवाएं। न ही इन दीवारों पर लाल रंग का प्रयोग करें।
  • पूरी परिवार के आपसी रिश्ता में मधुरता के लिये पूरे परिवार की एक फोटो को फ्रेम में लगा कर सास बहु अपने-अपने बेडरूम में लगाएं।
  • सास बहु के रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने के लिए दोनों लाल रंग के कपडें से परहेज करें।

Share this story