Samachar Nama
×

पति पत्नी के बीच बढ़ रहा है तनाव को कम करने के लिए करें इन आसान से उपाय को

जयपुर। शादी के बाद कई पति पत्नी अपने जीवन को प्यार से गुजारते है हर परिस्थिती में एक दूसरे का साथ देते है। वहीं कुछ पति-पत्नी इसके विपरीत भी होते हैं। इनके रिश्ते में अक्सर तनाव बना रहता है, दोनों एक दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते। पति पत्नी के बीच प्यार न होने
पति पत्नी के बीच बढ़ रहा है तनाव को कम करने के लिए करें इन आसान से उपाय को

जयपुर। शादी के बाद कई पति पत्नी अपने जीवन को प्यार से गुजारते है हर परिस्थिती में एक दूसरे का साथ देते है। वहीं कुछ पति-पत्नी इसके विपरीत भी होते हैं। इनके रिश्ते में अक्सर तनाव बना रहता है, दोनों एक दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते। पति पत्नी के बीच प्यार न होने के साथ साथ विचारों के मतभेद को दूर करने के लिए अगर वास्तु के इन उपायों को किया जाए तो रिश्तो की डोर को मजबूत किया जा सकता है।  आज इस लेख में हम वास्तु के कुछ सरल उपाय बता रहें है जिसको करने से पति-पत्नी के रिश्ते मधुर के साथ साथ विश्वास बढता है।

पति पत्नी के बीच बढ़ रहा है तनाव को कम करने के लिए करें इन आसान से उपाय को

  • पति पत्नी को अपने रिश्ते को मधुर और सुखमय बनाने के लिए बेडरूम में दो गमले रख कर उसमें पीले कलर के फूल लगाए।
  • पति पत्नी को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की बेडरुम का कमरा सजा होने के साथ सारा सामान सलीके से रखा हो। ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार बढने लगता है।

पति पत्नी के बीच बढ़ रहा है तनाव को कम करने के लिए करें इन आसान से उपाय को

  • रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए पति पत्नी को सिरेमिक की विंड चाइम्स बेडरुम में लगानी चाहिए।
  • पति पत्नि को रिश्ते में प्यार बढाने और आपसी तकरार को दूर करने के लिए बेडरुम में आईने को न लगाएं। अगर शीशा लगा है तो उसे हमेशा ढक कर रखें।

पति पत्नी के बीच बढ़ रहा है तनाव को कम करने के लिए करें इन आसान से उपाय को

  • बेडरूम में कोशिश करें की रोशनी सीधे बेड पर न आए बल्कि बेड पर पीछे से या बांई ओर से रोशनी आये। ऐसा करने से प्यार में बन रही दूरी को कम किया जा सकता है।

Share this story