Samachar Nama
×

वास्तुटिप्स: घर के ये वास्तु​ नियम, कभी ना करें नजरअंदाज…

आम आदमी के लिए उसका खुद का घर होना किसी सपने से कम नहीं माना जाता हैं आज के जमाने में व्यक्ति अपनी सारी जमापूंजी को एकत्र करके नया घर या फिर कोई फ्लैट ले लेता हैं। मगर नया घर या फ्लैट को खरीदते वक्त वास्तुशास्त्र के नियमों का विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि वास्तुशास्त्र
वास्तुटिप्स: घर के ये वास्तु​ नियम, कभी ना करें नजरअंदाज…

आम आदमी के लिए उसका खुद का घर होना किसी सपने से कम नहीं माना जाता हैं आज के जमाने में व्यक्ति अपनी सारी जमापूंजी को एकत्र करके नया घर या फिर कोई फ्लैट ले लेता हैं। मगर नया घर या फ्लैट को खरीदते वक्त वास्तुशास्त्र के नियमों का विशेष ध्यान देना चाहिए। वास्तुटिप्स: घर के ये वास्तु​ नियम, कभी ना करें नजरअंदाज…क्योंकि वास्तुशास्त्र व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्व रखती हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि अगर घर में किसी भी तरह का कोई वास्तुदोष उत्पन्न होता हैं तो उस घर में रहने वाले व्यक्तियों के जीवन में कई सारी परेशानियां आती हैं। जिसकी वजह से वह हमेशा ही परेशान बना रहता हैं। वही वास्तुशास्त्र में कुछ विशेष नियमों के बारे में बताया गया हैं। जिनका पालन करके व्यक्ति अपने जीवन में खुशहाली ला सकता हैं तो आइए जानते हैं कि वो कौन से नियम हैं।वास्तुटिप्स: घर के ये वास्तु​ नियम, कभी ना करें नजरअंदाज…

आपको बता दें,कि घर या फिर फ्लैट खरीदने से पहले ये देखना बहुत ही जरूरी होता हैं कि आपके मुख्य द्वारा पूर्वी ईशान, उत्तरी ईशान, दक्षिणी आग्नेय और पश्चिमी वायव्य में हो। वही घर के मुख्य द्वार के सामने ​कोई भी बिजली का खंभा, पेड़ और मंदिर न होना चाहिए।वास्तुटिप्स: घर के ये वास्तु​ नियम, कभी ना करें नजरअंदाज… वही टॉयलेट और बाथरूम घर के मध्य में या लिए मुख्य द्वार के सामने होना अशुभ माना जाता हैं। ​इसलिए घर को खरीदने से पहने यह सब जरूर ही देख लेना चाहिए। वही अगर घर में बालकनी हैं,तो उत्तर और पूर्व दिशा में बालकनी का होना बहुत ही शुभ माना जाता हैं घर के मुख्य द्वारा हमेशा अंदर की तरफ ही खुलना चाहिए। मुख्य दरवाजे को हमेशा ही अन्य दरवाजे से बड़ा होना चाहिए। वास्तुटिप्स: घर के ये वास्तु​ नियम, कभी ना करें नजरअंदाज…

Share this story