Samachar Nama
×

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु की इन बातों को हमेशा रखें ध्यान में

जयपुर। अगर घर में वास्तुदोष है तो इसका प्रभाव पति पत्नी के रिश्ते में नकारात्मक पडता है। वास्तु दोष के कारण व्यक्ति के जीवन में अनेक संकट आते है इसके साथ साथ पति पत्नी के रिश्ते में भी टकरार आने लगती है। ऐसे में हम आज इस लेख में कुछ उपाय बता रहें है जिनको
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु की इन बातों को हमेशा रखें ध्यान में

जयपुर। अगर घर में वास्तुदोष है तो इसका प्रभाव पति पत्नी के रिश्ते में नकारात्मक पडता है। वास्तु दोष के कारण व्यक्ति के जीवन में अनेक संकट आते है इसके साथ साथ पति पत्नी के रिश्ते में भी टकरार आने लगती है। ऐसे में हम आज इस लेख में कुछ उपाय बता रहें है जिनको अपनाने से घर से वास्तुदोष दूर होगा जिससे रिश्ते में प्यार बना रहेंगा। पति-पत्नी में प्यार के बने रहने से घर परिवार में हमेशा खुशियों का माहैल बना रहेगा।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु की इन बातों को हमेशा रखें ध्यान में

  • पति पत्नी में प्यार को बनाए रखने के लिए वास्तु के अनुसार  बेडरूम में 1 अपनी शादी की बडी सी तस्वीर लगाएं।
  • रिश्ते में प्यार को बनाए रखने के लिए बेडरूम में कभी भी मंदिर न बनाएं। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आता है।
  • रिश्तो को हमेशा जवां रखने के लिए कभी भी बेडरूम में ऑफ़िस, स्टडी रूम या टीवी रूम न बनाएं ऐसा करने से रिश्ते में तनाव आता है।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु की इन बातों को हमेशा रखें ध्यान में

  • पति पत्नी को आपसे में प्यार को बनाएं रखने के लिए कभी भी  बेड पर दो अलग अलग गद्दे को नहीं बिछाना चाहिए।
  • बेडरुम में बेड के ऊपर किसी प्रकार का कोई बेड नहीं होना चाहिए। सर के ऊपर बीम होने से रिश्तों में तनाव आता है।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु की इन बातों को हमेशा रखें ध्यान में

  • पत्नी को पति के बाईं तरफ़ ही सोना चाहिए इससे रिश्ते में प्यार बना रहता है।
  • बेडरुम में कभी भी झूठें बर्तन न रखें नही कभी बेड पर बैठ कर खाना खाएं। ऐसा करने से रिश्ते में तनाव बना रहता है।
  • बेडरुम में कभी भी जंगली जानवर की तस्वीर नही लगानी चाहिए। इन तस्वीर को कारण रिश्ते में तनाव आता है।

Share this story