Samachar Nama
×

वास्तु की इन बातों का ध्यान रखने से बन सकते है, अच्छे हसबैंड

जयपुर। जीवन में कोई भी परफेंक्ट तो नहीं होता लेकिन जीवन में कोशिश कर सकता है परफेंक्ट बनने की वैसे हर किसी में कुछ न कुछ कमी रहती है। इसलिए हम सभी को चाहिए की दूसरे कमी तलाशने के बजाए अपनी कमी को सुधारने की कोशिश करें। हम सभी के जीवन में शादी के बाद
वास्तु की इन बातों का ध्यान रखने से बन सकते है, अच्छे हसबैंड

जयपुर। जीवन में कोई भी परफेंक्ट तो नहीं होता लेकिन जीवन में कोशिश कर सकता है परफेंक्ट बनने की वैसे हर किसी में कुछ न कुछ कमी रहती है। इसलिए हम सभी को चाहिए की दूसरे कमी तलाशने के बजाए अपनी कमी को सुधारने की कोशिश करें।

हम सभी के जीवन में शादी के बाद कई परिवर्तन आते हैं, जिसके लिए हर किसी को अपने रिश्ते को मजबूत बनाने व रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने की कोशिश करनी चाहिए। अच्छे जीवनसाथी बनने के लिए कुछ छोटी छोटी बाते का ध्यान रखें जिससे रिश्ते में प्यार बढता है। इस लेख में हम कुछ उपाय बता रहें हैं जिनको करने से अच्छे पति बन सकते हैं।वास्तु की इन बातों का ध्यान रखने से बन सकते है, अच्छे हसबैंड

  • हमेशा रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने के लिए इसके साथ ही कोई जरूरी मुद्दे पर बात करने के लिए अपने मुह को उत्तर दिशा की ओर रखें व साथी का मुह पश्चिम दिशा की ओर हो।

वास्तु की इन बातों का ध्यान रखने से बन सकते है, अच्छे हसबैंड

  • रिश्ते में प्यार को बढाने के लिए साथी के मन की बात को समझने के लिए बेडरुम में लकडीं के बेड का प्रयोग करें।
  • अमावस्या के दिन पति पत्नी एक दूसरे से लडाई न करें या कोई ऐसा काम न करें जिससे रिश्ते में तनाव आएं।

वास्तु की इन बातों का ध्यान रखने से बन सकते है, अच्छे हसबैंड

  • बेड में पत्नी के दायी ओर सोएं ऐसा करने से रिश्ते में प्यार और विश्वास बना रहता है।
  • पत्नी को गिफ्ट देंते समय गिफ्ट के साथ एक गुलाब का फूल जिसमें कांटे ना हो उसे भी रखें।
  • पत्नी को ज्यादा गुस्सा आता है तो उसे लाल रंग गिफ्ट में देने से बचें और उसे लाल कपडें पहनने से बचें।

Share this story