Samachar Nama
×

बेडरूम डेकोरेशन की ये भूल बन सकती है पति पत्नी के बीच तनाव का कारण

जयपुर। कभी कभी सब कुछ सही चलने पर भी अचानक से वैवाहिक जीवन में परेशानिया आने लगती है। ये परेशानी बढते बढते इतनी बढ जाती है कि पति-पत्नी के रिश्ते में अलगाव की स्थिती बनने लगती है। ऐसा कभी कभी तो विचारों में असमानता के कारण होता है। लेकिन कभी ऐसी स्थिति बेडरूम के सजावट
बेडरूम डेकोरेशन की ये भूल बन सकती है पति पत्नी के बीच तनाव का कारण

जयपुर। कभी कभी सब कुछ सही चलने पर भी अचानक से  वैवाहिक जीवन में परेशानिया आने लगती है। ये परेशानी बढते बढते इतनी बढ जाती है कि पति-पत्नी के रिश्ते में अलगाव की स्थिती बनने लगती है। ऐसा कभी कभी तो विचारों में असमानता के कारण होता है। लेकिन कभी ऐसी स्थिति बेडरूम के सजावट में की गई गलती के कारण हो सकता है। ऐसा में वास्तु की कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है जिससे रिश्तों की नाजुक डोर को सवार के रखा जा सकें। रिश्ते को बचाया जा सकते है।

बेडरूम डेकोरेशन की ये भूल बन सकती है पति पत्नी के बीच तनाव का कारण

  • बेडरुम में अगर पति-पत्नी दोनों एक बेड पर अलग-अलग गद्दे पर सोते है तो इस के कारण रिश्ते में अलगाव आता है। इसलिये हमेशा पति-पत्नी को बेड पर एक ही गद्दा प्रयोग करना चाहिए।
  • बेडरुम सजावट में अगर फूल रखते हैं कमरे में कभी भी मुरझाए हुए फूल न रखें इसलिए बेडरुम में हमेशा ताजे फूल ही रखें। इससे रिश्ता महकता रहेगा।

बेडरूम डेकोरेशन की ये भूल बन सकती है पति पत्नी के बीच तनाव का कारण

 

  • बेडरुम में कभी भी घर के किसी बुजुर्ग की या किसी मृत व्यक्ती की तस्वीर ना रखें ऐसा करने से रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पडने लगता है।
  • भूलकर भी कभी भी बेडरुम में भगवान की फोटो या मूर्ती न रखें बेडरुम में भगवान की फोटो रखना अच्छा नही माना जाता।

बेडरूम डेकोरेशन की ये भूल बन सकती है पति पत्नी के बीच तनाव का कारण

  • बेडरुम में लवबर्ड की मूर्ती रखें तो हमेशा जोडें में रखें। इसके साथ ही हमेशा बेडरुम में अपने विवाह की फोटों को फ्रेम करवा कर रखें।
  • बेडरुम में कभी भी गहरे रंग का प्रयोग न करें इससे रिश्ते में अलगाव आने लगता है आपसी विश्वास कम होता है।हमेशा बेडरुम में हल्के रंग का प्रयोग करें।

 

Share this story