Samachar Nama
×

घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

जयपुर। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारी तमाम समस्याओं का समाधान इस में मौजूद है। अपने जीवन से जुडी कोई भी परेशानी को दूर करने के लिए हम सभी वास्तु की मद्द ले सकते हैं, चाहे परेशानी संबंधों में आए तनाव की हो या नौकरी में आ रही परेशानी की बात हो सभी का समाधान वास्तु
घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

जयपुर। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारी तमाम समस्याओं का समाधान इस में मौजूद है। अपने जीवन से जुडी कोई भी परेशानी को दूर करने के लिए हम सभी वास्तु की मद्द ले सकते हैं, चाहे परेशानी संबंधों में आए तनाव की हो या नौकरी में आ रही परेशानी की बात हो सभी का समाधान वास्तु में है। आज इस लेख में हम वास्तु के कुछ आसान से उपाय बता रहें हैं जिनको करने से रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी व संबंधों में सुधार आना शुरु होगा।

घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

  • अगर किसी घर में ईशान दिशा कहीं से अगर खंडित है तो इससे घर में पिता-पुत्र के रिश्ते में अक्सर लड़ाई –झगड़े रहते हैं, पुत्र पिता की बात नहीं सुनता। इसलिए पिता पुत्र के रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए इनके रिश्ते को सुधारना जरुरी है।

घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

  • अगर किसी घर में वास्तु दोष है तो इसके कारण पारिवार में रह रहें सदस्यों के मध्य रिश्तों में मतभेद आने के साथ ही तनाव भी आने लगता हैं। इस कारण से अक्सर पिता पुत्र के संबंधों में भी तनाव आने लगता है।

घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

 

  • अगर घर में उत्तर-पूर्व की दिशा में अन्य दिशाओं की अपेक्षा थोडा सा उठाव है तो इससे पिता पुत्र के संबंधों में मधुरता व नजदीकी का अभाव होने लगता है।

घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

  • अगर घर के उत्तर-पूर्व भाग में रसोई या शौचालय बना है तो पिता-पुत्र के संबंधों में तनाव के साथ ही दोनों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पडता है।

घर में इस दिशा के दोषपूर्ण होने के कारण बिगड़ते है पिता पुत्र के संबंध

  • अगर उत्तर-पूर्व दिशा में स्टोर रूम बना है तो इसके कारण पितापुत्र के संबंधों में कलेश आने लगता है, इसके कारण पिता पुत्र एक दूसरे पर अक्सर दोषारोपण करते रहते हैं।

Share this story