Samachar Nama
×

वास्तु की इन बातों को रखें हमेशा ध्यान में जिससे आसानी से दूर होगी मानसिक निराशा

जयपुर। हर एक व्यक्ति के आस पास मौजूद ऊर्जा का उसके जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही हर व्यक्ति या वस्तु ऊर्जा का उत्सर्जित करती है जो अपने चारों ओर के वातावरण को प्रभावित करती है। ऐसे में ऊर्जा सकारात्मक होती है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आते हैं वही हमारे आसपास
वास्तु की इन बातों को रखें हमेशा ध्यान में जिससे आसानी से दूर होगी मानसिक निराशा

जयपुर। हर एक व्यक्ति के आस पास मौजूद ऊर्जा का उसके जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही हर व्यक्ति या वस्तु ऊर्जा का उत्सर्जित करती है जो अपने चारों ओर के वातावरण को प्रभावित करती है। ऐसे में ऊर्जा सकारात्मक होती है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आते हैं वही हमारे आसपास अगर ऊर्जा नकारात्मक हुई तो इसके कारण कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

वास्तु की इन बातों को रखें हमेशा ध्यान में जिससे आसानी से दूर होगी मानसिक निराशा

ऐसे में हमें अपने आस पास के वास्तु को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता रहें। इसके लिए हम इस लेख में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहें हैं जिन को अपनाने से लाभ मिलेगा।

वास्तु की इन बातों को रखें हमेशा ध्यान में जिससे आसानी से दूर होगी मानसिक निराशा

  • घर में तुलसी का पौधा जरुर लगाएं व घर को हमेशा स्वच्छ रखें जिससे घर के आसपास व घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकें व मन को भी शांति मिलती है।
  • घर में सप्ताह में दो दिन नीम की पत्ती की धूनी जलाएं जिससे घर से नकारात्मक शक्ति का प्रभाव कम हो सके व घर में कलह-क्लेश की स्थिति से बचा जा सकता है।

वास्तु की इन बातों को रखें हमेशा ध्यान में जिससे आसानी से दूर होगी मानसिक निराशा

  • घर में ढेर सारी दवाईयां अगर बिखरी होती हैं तो इससे घर में धन का नाश होता है, व मन में निराशा हावी होती है।
  • घर से पुराने जूते चप्पल हटा दें साथ ही अपनी जेब में रुपयों को हमेशा व्यवस्थित रखें, घर में सुबह शाम भगवान की आरती करें। मंदिर में हमेशा सुगंध धूप जलाएं। बिस्तरों को ठीक से रखें ऐसा करने से मन में कभी निराशा हावी नहीं होती।

वास्तु की इन बातों को रखें हमेशा ध्यान में जिससे आसानी से दूर होगी मानसिक निराशा

Share this story