Samachar Nama
×

वास्तु की इन छोटी छोटी बातों को हमेशा रखें ध्यान में

जयपुर। घर में हमें सभी को वास्तु की इन छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे घर में कभी कोई परेशानी न आएं। इन बातों का ध्यान रखने से घर के वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव पडता है। इसके साथ ही जीवन में आने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है। वास्तु
वास्तु की इन छोटी छोटी बातों को हमेशा रखें ध्यान में

जयपुर। घर में हमें सभी को वास्तु की इन छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे घर में कभी कोई परेशानी न आएं। इन बातों का ध्यान रखने से घर के वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव पडता है। इसके साथ ही जीवन में आने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है।

वास्तु की इन छोटी छोटी बातों को हमेशा रखें ध्यान में

  • वास्तु के अनुसार घर के सभी लोगों को एक साथ बाहर नहीं निकलना चाहिए।
  • जब भी कहीं बाहर से घर आएं तो खाली हाथ वापस न आये अपने टॉफी ही सही लेकर आएं।
  • मंदिर में पूजा रोज करें व सुबह शाम दीपक जलाने में दो लौग डालकर जलाये। पूजा करने के बाद शंख जरूर बजाए।
  • पक्षियो को पीने के लिए पानी की व्यवस्था करे व रोज दाना डालें।
  • घर के सभी शीशों को हमेशा ढककर रखें। घर में बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें।
वास्तु की इन छोटी छोटी बातों को हमेशा रखें ध्यान में
mirror_vastu
  • सोते समय सिर दक्षिण दिशा की ओर या पूर्व की दिशा की ओर रखे।
  • घर की गृहणी स्नाना करने के बाद ही रसोई मे जाएं व रोज सुबह उठकर मेन दरवाजे पर जल का छिड़काव करे
  • घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें इसमें रोज जल दे व दीपक जलाएं।
  • भोजन करते समय हमेशा पूर्व दिशा की ओर ही बैठें।
  • घर में झाडू को हमेशा दरवाजे के पीछे दक्षिण -पश्चिम दिशा मे रखें। झाडू में पैर न लगे इस बात का ध्यान रखें
  • घर मे टूटी-फूटी खराब पड़ा सामान न इक्ट्टठा होने दे।

 

Share this story