Samachar Nama
×

निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

मन में कई बार किसी काम को लेकर हमारे निराशा हावि होने लगती है इसका कारम हमारे आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा होती है। ऐसे में घर में तुलसी का पौधा रखें जिस में सुबह शाम दिया जलाएं।घर को हमेशा स्वच्छ रखें व सप्ताह में दो दिन नीम पत्ती की धूनी जलाएं।घर में कभी कलह-क्लेश ना करें ऐसा करने से धन का नाश होता है।घर में अगर ढेर सारी दवाइयां बिखरी रहती हैं तो इससे भी निराशा हावी हो सकती है। दवाइयों को तय स्थान पर रखें।घर से पुराने जूते चप्पल हटा दें।
निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

जयपुर। हमारे मन में कई बार किसी काम को लेकर हमारे निराशा हावि होने लगती है जिससे उस काम में सफलता नहीं मिलती। ऐसे में कई बार मन की निराशा का कारण हमारे आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा होती है, यह ऊर्जा हमें किसी व्यक्ति या वस्तु से मिलती है। ऐसे में हम निराशा के अंधकार से अपने को बचाने के लिए हमेशा अपने आस पास मौजूद ऊर्जा को ध्यान में रखने की जरुरत है।

निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

हमारे घर या हमारे आसपास ऐसा कुछ न हो जिससे हमारे चारों ओर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। नकारात्मक ऊर्जा हमारे मन में निराशा के भाव लाती है। वास्तु में कुछ आसान से उपाय बताए गये हैं जिससे हम अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकते हैं।

निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

  • घर में तुलसी का पौधा रखें जिस में सुबह शाम दिया जलाएं।
  • घर को हमेशा स्वच्छ रखें व सप्ताह में दो दिन नीम पत्ती की धूनी जलाएं।
  • घर में कभी कलह-क्लेश ना करें ऐसा करने से धन का नाश होता है।

निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

  • घर में अगर ढेर सारी दवाइयां बिखरी रहती हैं तो इससे भी निराशा हावी हो सकती है। दवाइयों को तय स्थान पर रखें।
  • घर से पुराने जूते चप्पल हटा दें इसके साथ ही जेब में रुपयों को हमेशा व्यवस्थित रखें।
  • घर में सुबह और शाम के समय भगवान की आरती करें।

निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

  • घर में रामायण पाठ, सत्यनारायण कथा, सुंदरकांड का आयोजन समय समय पर कराएं।
  • घर के मंदिर में हमेशा सुगंध बनी रहे। ध्यान रखें कि घर में बिस्तरों को ठीक से ना रखने पर भी निराशा हावी हो जाती है।

मन में कई बार किसी काम को लेकर हमारे निराशा हावि होने लगती है इसका कारम हमारे आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा होती है। ऐसे में घर में तुलसी का पौधा रखें जिस में सुबह शाम दिया जलाएं।घर को हमेशा स्वच्छ रखें व सप्ताह में दो दिन नीम पत्ती की धूनी जलाएं।घर में कभी कलह-क्लेश ना करें ऐसा करने से धन का नाश होता है।घर में अगर ढेर सारी दवाइयां बिखरी रहती हैं तो इससे भी निराशा हावी हो सकती है। दवाइयों को तय स्थान पर रखें।घर से पुराने जूते चप्पल हटा दें। निराश से मन को बचाने के लिए घर में रखें इन बातों का ध्यान

Share this story