Samachar Nama
×

तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

आज हम इस लेख में घर में वास्तु के अनुसार दिशाओं को ध्यान में रखकर तस्वीर लगाने के बारे में बात रहें है।पूर्व दिशा में उगते हुए सूरज या सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगाएं, घर के पूर्व व उत्तर की दीवारों पर फल,फूल या हरियाली वाली तस्वीर लगाए, उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीर लगाए। पहाड़ों और चट्टानों में लैंडस्केप की तस्वीर को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों में लगाए।
तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

जयपुर। हम सभी अपने घर को सजाने के लिए घर में तरह तरह का सामान रखते हैं साथ ही घर की सजावट के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। इसी तरह हम घर की दीवारों में तरह तरह की तस्वीर या पेंटिग लगाते हैं।ऐसे में कुछ तस्वीरे हमारे लिए यादों का आईना होती है जो हमे भूतकाल की कुछ मीठी यादें दे जाती हैं, तो कुछ तस्वीरें मन को विचलित कर देती है। खैर हम सभी अपनी अपनी पसंद के आधार पर दिवारों को सजाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं घर में अगर दिशाओं के अनुरूप तस्वीरें लगाई जाएं तो घर में खुशहाली आती है। आज हम इस लेख में तस्वीरों से संबंधित वास्तु के नियमों को आप को बताने जा रहे हैं।

तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

  • पूर्व दिशा सूर्योदय की दिशा मानी जाती है इस दिन में उगते हुए सूरज या सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगाएं, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। जिस कारण से स्वास्थ्य बेहतर होता है।
  • घर के पूर्व व उत्तर की दीवारों पर फल,फूल या हरियाली वाली तस्वीर लगाए जिससे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता हैं।

तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

  • उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है यहां पर धन वृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी और बुद्धि प्रदाता श्री गणेश जी की तस्वीर लगाए।
  • पहाड़ों और चट्टानों में लैंडस्केप की तस्वीर को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाने से मनोबल को बढ़ाता है।

तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

  • पानी के लैंडस्केप जिनमें समुद्र, नदियां, झीलों या सरोवरों की तस्वीर को उत्तर और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाने से समृद्धि का प्रवेश घर में होता है।
  • इसके साथ ही मानसिक शांति के लिए भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की तस्वीर दक्षिण दिशा को छोड़कर ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां से आपकी नजर बार-बार उन पर पड़ सके।

तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

  • परिवार के सदस्यों की तस्वीर घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए। जिससे मनमुटाव दूर हो कर प्रेम बना रहता है।
  • बच्चों के अध्ययन कक्ष में उत्तर या पूर्व दिशा में विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र लगाना चाहिए। इसी दिशा में मुख करके पढ़ने से पढाई में रूचि बढती है।
आज हम इस लेख में घर में वास्तु के अनुसार दिशाओं को ध्यान में रखकर तस्वीर लगाने के बारे में बात रहें है।पूर्व दिशा में उगते हुए सूरज या सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगाएं, घर के पूर्व व उत्तर की दीवारों पर फल,फूल या हरियाली वाली तस्वीर लगाए, उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीर लगाए। पहाड़ों और चट्टानों में लैंडस्केप की तस्वीर को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों में लगाए। तस्वीर भी संवार सकती है आपकी किस्मत, जाने कैसे

Share this story