Samachar Nama
×

इस यौगिक के प्रयोग से डायबिटीज पर नियंत्रण पाना होगा आसान

जयपुर। डायबिटीज नामक बीमारी की वजह से इस समय हर आयु वर्ग के सदस्य प्रभावित है। बता दे कि शरीर में पाए जाने वाले इंसुलिन हॉर्मोन की कमी की वजह से खून में शर्करा स्तर काफी अव्यवस्थित हो जाता है। ऐसे में मधुमेह नामक बीमारी हो जाती है। आम तौर पर यह रोग चालीस की
इस यौगिक के प्रयोग से डायबिटीज पर नियंत्रण पाना होगा आसान

जयपुर। डायबिटीज नामक बीमारी की वजह से इस समय हर आयु वर्ग के सदस्य प्रभावित है। बता दे कि शरीर में पाए जाने वाले इंसुलिन हॉर्मोन की कमी की वजह से खून में शर्करा स्तर काफी अव्यवस्थित हो जाता है। ऐसे में मधुमेह नामक बीमारी हो जाती है। आम तौर पर यह रोग चालीस की उम्र के बाद उम्रदराज इंसानों में होती है, मगर इन दिनों तो यह युवाओँ में भी होने लग गई है।इस यौगिक के प्रयोग से डायबिटीज पर नियंत्रण पाना होगा आसान

हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे यौगिक का पता लगाया है जो कि मधुमेह को नियंत्रित कर सकता है। जी हां, बता दे कि केटोन नामक इस यौगिक के नियमित सेवन से मधुमेह जैसी घातक बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। गौरतलब है कि डायबिटीज खून में शुगर लेवल की गड़बड़ी होने की वजह से ही यह रोग होता है। मगर इस यौगिक की खुराक धीरे धीरे रक्त में से शर्करा की मात्रा को कम कर देती है।इस यौगिक के प्रयोग से डायबिटीज पर नियंत्रण पाना होगा आसान

वैज्ञानिकों के मुताबिक केटोन का जूस पीने से कुछ ही दिनों में मधुमेह रोग से मुक्ति पा जा सकती है। हालांकि फिलहाल इसके नतीजे छोटे स्तर पर ही सफल हो सके हैं। ब्रिटिश कोलंबिया और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मिलकर यह नई खोज की है। शोधकर्ताओं ने केटोन ईस्टर की सामान्य मात्रा के द्वारा रक्त में मौजूद सुगर लेवल को नियंत्रित कर लिया हैं। बता दे कि इस समय मधुमेह दुनिया भर में बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर डालती है।इस यौगिक के प्रयोग से डायबिटीज पर नियंत्रण पाना होगा आसान

हालांकि फिलहाल शोध के नतीजों में और भी सुधार की गुंजाइश है। पूरी तरह से तसल्ली हो जाने के बाद ही इस केटोन यौगिक की दवा बनाई जा सकेगी। शोध के नतीजे बताते है कि केटोन की खुराक देने के बाद मरीज के खून में पाई जाने वाली शर्करा आश्चर्यजनक रूप से कम होने लगती है। वही इस दौरान मधुमेह रोगी की सेहत भी सही रहती है।

Share this story