Samachar Nama
×

मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

जयपुर । न्यू इयर आ रहा है और न्यू इयर की पार्टी में हर महिला सुंदर दिखने की चाह लिए हुए आती है की वह कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर अपनी सुंदरता को निखरती है कुछ घंटों पार्लर में गुजर कर । पर जिन लोगों के पास इतना सामी नही होता वह घर पर
मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

जयपुर । न्यू इयर आ रहा है और न्यू इयर  की पार्टी में हर महिला सुंदर दिखने की चाह लिए हुए आती है की वह कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर अपनी सुंदरता को निखरती है कुछ घंटों पार्लर में गुजर कर । पर जिन लोगों के पास इतना सामी नही होता वह घर पर ही अपना मेकअप कर खुद को सँवरती है ।मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

कई महिलाएं हैं जो मेकअप के बारे में कुछ खास नही जानती और इसी कारण वह बहुत परेशान भी रहती है । आज हम इसी बारे में कुछ खास लेकर आपके सामने हाजिर हुए हैं आइये जानते हैं इस बारे में कुछ खास बातें  की ऐसे  में उनको क्या करना चाहिए ।मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

मेकअप करते समय आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए यह आपको और भी परफेक्ट लूक देगा और आपको कहीं जाने की ढेरों रूपाय खर्च करने की भी जरूरत नही रहेगी ।

जब भी आप मेकअप करें तो परफैक्ट मेकअप के लिए जरूरी है क्लीन स्किन ।  ऐसे में अपनी स्किन को क्लींजिंग मिल्क की मदद से क्लीन कर लें । इस के बाद पोर्स को बंद करने के लिए किसी अच्छी क्वालिटी के टोनर से स्किन टोन कीजिए । सर्द हवाएं स्किन को रूखा बना देती हैं, इसलिए मेकअप से लगभग 15 मिनट पहले स्किन को मौइश्चराइजर से मौइश्चराइज कर लीजिये ।  ऐसा करने से स्किन स्मूद हो जाएगी और मेकअप भी अच्छी तरह स्प्रैड होगा और आपको अच्छा लूक मिलगा ।मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

अगर आप ने डार्क स्मौकी मेकअप किया है, तो लिप्स पर रैडिश टोन लेता न्यूट्रल शेड जैसे पीच या कौपर कलर की लिपस्टिक लगाएं और लिप्स को लिपग्लौस से सजा लें  ऐसा करने से लिप्स शाइन भी करेंगे और आपको सुंदर लूक भी देंगे ।

लाइनर लगते वक्त लाइनर को आँखों से बाहर की तरफ तीखे लूक में लगाएँ यह आपको केट आई वाला लूक देगा जो की अभी काफी ट्रेंड में भी है ।मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

चिक्स पर थोड़ा हल्का डार्क ब्लश  लगाएँ यह रात के समय के लिए परफेक्ट होता है ।

जब भी लिपस्टिक लगाएँ तो होठों पर फाउंडेशन लगाएँ फिर लिपस्टिक का कोट करें इससे लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी ।मेकअप टिप्स बनाएं आप को खास

बहुत ज्यादा हाई मेकअप की कोशिश कभी ना करें यह आपको अजीब दिखा सकता है । इतना ही नही मेकअप हमेशा अपनी ड्रेस के हिसाब से करें यदि आपकी ड्रेस बहुत हेवी है तो मेकअप लाइट रखें और यदि ड्रेस लाइट है तो मेकअप थोड़ा सा हाई रखें यह आपको परफेक्ट लूक देगा और

अपनी हैयर स्टाइल ड्रेस के हिसाब से चुने । गाउन के साथ बाल खुले हुए और या फिर प्रिंसेज स्टील कर सकते हैं यह एक अच्छा ऑप्शन है ।

Share this story