Samachar Nama
×

सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

जयपुर । सर्दियाँ आते ही बालों के टूटने, गिरने , रूखे हो जाने की , बेजान हो जाने की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और बालों को रोज रोज धो पाना भी मुमकिन नहीं हो पाता । इस कारण से बालों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है । बालों का ना बढ़ पाना
सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

जयपुर । सर्दियाँ आते ही बालों के टूटने, गिरने , रूखे हो जाने की , बेजान हो जाने की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और बालों को रोज रोज धो पाना भी मुमकिन नहीं हो पाता । इस कारण से बालों की परेशानी बहुत ज्यादा  बढ़ जाती है । बालों का ना बढ़ पाना , रूसी हो जाना बहुत ही ज्यादा परेशानियाँ खड़ी कर देता हैं ।सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

आज हम बात कर रहे हैं की सर्दी के मौसम में कैसे बालों में चमकदार , और फिर से पहले जैसा बनाया जा सकता है । आज के अंक में हम आपकी इन परेशानियों का बहुत ही छोटे  और आसान से हल लेकर आपके लिए हाजिर हुए हैं । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या है वह तरीके ?सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

जब भी आप सर्दियों में बाल धोएँ तो यह ध्यान रखें की शेम्पु ठीक से निकल जाये । पानी बहुत ज्यादा गरम ना हो और जब भी बाल धोएँ तो सीधा धूप में ना जाए । अक्सर ठंड ना लग जाये यह सोच कर हम बालों को वॉश करते ही धूप में चले जाते हैं जो की हमारे बालों के लिए बहुत ही नुकसान देह होता है ।सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

जब भी बाल धोएँ तो दही या पानी में हल्की सी फिटकरी का पाउडर का उपयोग बाल धोने के लिए करें यह दोनों ही बालों में से गंदगी निकलने का काम करता है ।

सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

एपल सीडर विनिगर का प्रयोग बल धोने के लिए करें यह आपके बालों को चमक देता है  और गंदगी को दूर करता है । आप बालों को खुजली और रूखेपन से बचाने  के लिए धूप में निकलते समय बालों को कवर करना कभी भी नहीं भूले ।

सर्दियों के मौसम में चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
young woman with long beautiful hair

Share this story