Samachar Nama
×

सांवली स्किन वाली लड़कियों को यूज करना है इन होममेड फेसपैक को

सांवली स्किन को गौरा करने के लिए ये तरीक है बेस्ट जयपुर। आज के समय में हर कोई चाहता है वह औरो से खूबसूरत नजर आए। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा में निखार बना रहे है। फिर चाहे रात हो या फिर शाम ऐसे में हर कोई तरह-तरह के तरीकों को
सांवली स्किन वाली लड़कियों को यूज करना है इन होममेड फेसपैक को

सांवली स्किन को गौरा करने के लिए ये तरीक है बेस्ट
जयपुर। आज के समय में हर कोई चाहता है वह औरो से खूबसूरत नजर आए। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा में निखार बना रहे है। फिर चाहे रात हो या फिर शाम ऐसे में हर कोई तरह-तरह के तरीकों को अपनाता रहता है। आजकल बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और मंहगे से मंहगे वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट चहन में है। जिनमें महिलाएं न जाने कितने ही रूपयां को खर्च कर देती है। अगर आप मैकअप पर होने वाले खर्चो से परेशान हो तो आपको इसके लिए घर पर ही बने इन होममेड फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे आपका खर्चा कम से कम आए। ऐसे में आप इन होममेड फेसपैक का इस्तेमाल से अपने चेहरे की खोई हुई खूबसूरती को वापिस ला सकते हो।
सांवली स्किन वाली लड़कियों को यूज करना है इन होममेड फेसपैक को
इसके लिए पेस्ट बनाने के लिए समाग्री-
1 नींबू
2 चम्मच हल्दी

सांवली स्किन वाली लड़कियों को यूज करना है इन होममेड फेसपैक को
हल्दी और नींबू पेस्ट को लगाए इस तरह से

इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें जिसमें एक 1 चम्मच हल्दी डाल लें। जिसके बाद इसमे नींबू को आधे से अच्छे से दो टुकड़ों में काटकर पूरी तरह से बर्तन में रखी हल्दी में अच्छी तरह से डुबो कर रखें । जिसके बाद हल्दी में डूबे हुए नींबू को अपने चेहरे पर अच्छे से पूरी तरह से गोलाई के साथ लगाना चाहिए।

जिसके बाद इससे बने पेस्ट को आपको लगभग 6 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाने पर आपको इसके बाद से ठंडे वाटर से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए।धो लें। इस तहर से आपको अपने चेहरे पर अच्छे से लगना चाहिए। जिसके बाद आपके चेहरे के सभी पोर्श खुल जाएगें। इसके लिए आपको चेहरे पर समय-समय पर लगना चाहिए। जिससे आपके चेहरे पर फायदा देखने को मिलेगा।

Share this story